अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला सबलीकरण के लिए निरंतर देते रहें सेवा

1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी (गुड्डीबाई ) के शुभार्शिवाद

* आनंदोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ
* लोहाणा महिला मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.5– हमेशा घर का हिस्सा बनकर रहनेवाली महिलाओं को अब घर से बाहर निकलकर खुद के पैरों पर खडी होने की आवश्यकता है. समाज के दो पहिए जब तक आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते .. तब तक समाज सक्षम नहीं हो सकता. समाज का घटक होने के नाते लोहाणा महिला मंडल ने सखियों को जो मंच उपलब्ध करवाया है. वह सराहनीय है. भविष्य में भी यही निरंतर हमेशा बरकरार रहे. यह कामना करते हुए 1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी (गुड्डीबाई) ने सभी को आशीर्वाद दिए.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित भक्तिधाम के उमिया माता अन्नक्षेत्र हाल में रविवार को लोहाणा महिला मंडल द्बारा आनंदोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रही थी. कार्यक्रम में सर्वप्रथम 1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी (गुड्डीबाई) एवं अस्तित्व किन्नर फाउंडेशन की संचालिका आम्रपाली दीदी चौधरी की उपस्थिति में मंदिर में पूजा अर्चना की गई. पश्चात कुमकुम तिलक लगाकर उनका स्वागत करते हुए फीता काटकर आनंदोत्सव का शुभारंभ किया गया. 1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी (गुड्डी बाई) एवं अस्तित्व किन्नर फाउंडेशन की संचालिका आम्रपाली दीदी चौधरी के हाथों भगवान गणेश की विधिविधान से आराधना की गई. साथ ही दीप प्रज्वलन के साथ सभी को शुभकामनाए दी गई.
आनंदोत्सव को उद्घाटक 1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरी (गुड्डीबाई ) एवं अस्तित्व किन्नर फाउंडेशन की संचालिका आम्रपाली दीदी चौधरी ने यहां लगाए गये विविध स्टॉल का मुआयना किया. लोहाणा महिला मंडल की ओर से 1008 महामंडलेश्वर मातंगी नंद गिरि (गुड्डीबाई ) एवं आम्रपाली दीदी चौधरी का शॉल , फूलमालाा व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया.
लोहाणा महिला मंडल द्बारा आयोजित आनंदोत्सव मेला में खरीदारी और स्वाद उत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें हैंडीक्रॉफ्ट, इमिटेशन ज्वेलरी, ठाकुरजी के श्रृंगार व पोषाक साडी, कुर्ती , ड्रेसेस, ड्रेस मटेरियल, हैडमेड ज्वेलरी, बेडशीट, बैंगल्स, चिप्स , पापड, आचार जैसी विविध होम डेकोर वस्तुएं एवं खाद पदार्थ के स्टॉल लगाए गये थे. जिसका समाज बंधुओं ने भरपुर लुत्फ उठाया. दोपहर से ही समाजबंधु इस आनंदोत्सव के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.
विशेष यह कि शाम हाते आनंदोत्सव में आनेवाले लोगों की भीड बढने लगी थी. जिसके कारण खेल आस्वाद का आनंद लेते हुए सभी ने मनोरंजन व खरीदारी का भरपूर लुत्फ उठाया.. यह भव्य दिव्य प्रदर्शनी व आनंद मेला को सफल बनाने प्रकल्प प्रमुख वासंतीबेन राजा, भारतीबेन हिंडोचा, रियाबेन आडतिया, स्नेहाबेन दुआनी, आशाबेन सादरानी, गीताबेन लोहाना ने अथक परिश्रम किए. कार्यक्रम में लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष सरला तन्ना, मंत्री रश्मि रायचुरा, शीलाबेन, पोपट, रूपाबेन राजा, नेहाबेन राजा, पूजाबेन गणात्रा, मीना सोमाणी, राधाबेन राजा, हेतलबेन हिंडोचा, जागृतिबेन सेदानी, संगीताबेन राजा,, प्रीतिबेन अढिया, हिना अढिया, स्नेहा बगडाई, नीताबेन मकड, श्वेताबेन आडतिया, श्रध्दा वसानी, निधि वसानी, ममता राजा, रशि खंदेडिया, सोनी राजा, मालती आडतिया, रेखा तन्ना, गुजराती समाज अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, विनय तन्ना, नितिन गणात्रा, जितेशभाई आडतिया, आकाशभाई वसानी, हरीशभाई तन्ना, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा समेत बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे. े

Back to top button