अमरावती-दि. 24 मेडिकल क्षेत्र (एम बी बी एस) के एन.एम.सी एक्ट अनुसार भरी गई सीटों की शेष 50 प्रतिशत सीटों का आरक्षण, छात्रवृत्ति व सभी सहूलियतें पूर्ववत कायम रखें. ऐसी मांग अखिल
भारतीय माली महासंघ की जिला शाखा द्बारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की गई है. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि निजी विद्यालय में व डीम्ड युनिवर्सिटी में कुल सीटों का 50 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी, एनटी-1, एनटी-2, एनटी-3, वी.जे, एस.सी., एस.टी. प्रवर्ग को दिया जाए व आरक्षण तथा शुल्क सहूलियत व छात्रवृत्ति पूर्ववत कायम रखी जाए, ऐसा निवेदन में कहा गया.
निवेदन सौंपते समय अ.भा. माली महासंघ के प्रदेश सचिव प्रकाश लोखंडे, जिलाध्यक्ष दामोदर पवार, शांताराम होले, अरविंद आकोलकर, सुरेश जामोदकर, डॉ. विजय कुबडे, दीपक लोखंडे, पंजाबराव फरकाडे, संतोषराव मालुधरे, प्रा. रूपेश फसाटे, प्रभु पवार, नामदेव पाचघरे, विजय सावरकर, प्रभाकरराव वानखडे, मंगला चांदुरकर, वर्षा भुसारी, अर्पणा डहाके, सविता घाटोल, एड. छाया मिश्रा, सीमा जामोदकर, नीलिमा लोखंडे उपस्थित थे.