अमरावती प्रतिनिधि/ 5 – कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 से कम जब तक नहीं होता, तब तक लॉकडाउन रखा जाये, किसी भी जनप्रतिनिधि के दबाव में न आकर काम करें, इस आशय का निवेदन आज प्रभाग क्र. 10 के शिवसेना शाखा प्रमुख प्रशांत दलवी ने जिलाधीश को सौंपा है.
निवेदन में बताया गया कि शहर के अलावा जिले में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. मरने वालों का आंकड़ा भी ज्यादा है. महामारी के इस हालात में जिला प्रशासन की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. केवल सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को तक कैसी पहुंचाई जाये, इस ओर ध्यान दिया जाये. निजी अस्पतालों मेें मरीजों को जाने की नौबत नहीं आने दी जाये. हाल की घड़ी में जन प्रतिनिधि, व्यापारी संगठन प्रशासन पर दबाव डालने का काम कर रहे हैं. इसलिए जनप्रतिनिधियों के दबाव में न झुकते हुए हाल की घड़ी में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से कम होने तक लॉकडाउन नहीं हटाया जाये.