अमरावती

आषाढी एकादशी व बकरीद पर नागरी सुविधा सुचारू रखे

विधायक सुलभा खोडके ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

अमरावती/ दि. 28- राज्य की लोकसंस्कृत का हिस्सा माने जानेवाली आषाढी एकादशी का पर्व तथा मुस्लिम भाईयों की बकरीद अर्थात ईद- उल अजहा का उत्सव एक ही दिन मनाया जा रहा है. गुरूवार 29 जून को आयोजित इस उत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकता के सबलीकरण के साथ ही एक दुग्धशर्करा योग के रूप में नजर आ रहा है. इस दिन सभी समाज बंधुओं द्बारा उत्साह के साथ पर्व मनाया जायेगा. एक दिन मनाये जानेवाले आषाढी एकादशी व बकरीद की पृष्ठभूमि पर जिला प्रशासन द्बारा शहर में बिजली व पानी आपूर्ति यात्री सेवा, स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवा सुचारू रखे. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षात्मक उपाययोजना करने की सूचना विधायक सुलभा खोडके ने जिला प्रशासन को दी है. आषाढी एकादशी के उपलक्ष्य में शहर के विविध इलाकों में पालकी उत्सव, दिंडी, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वारकरी पंढरपुर में विठू माऊली के दर्शन हेतु जाते है. इस धार्मिक कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिको का सहभाग होता है. बकरीद में मुस्लिम नमाज अदा करने मस्जिद में जाते है. एक दूसरे को मुबारकबाद देने घर से बाहर निकलते है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक मंदिर व मस्जिद परिसर में साफसफाई हेतु यंत्रणा क्रियान्वित करने, बिजली आपूर्ति खंडित न हो, इसका ध्यान रखने, जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में करने, शहर बससेवा, स्वास्थ्य सेवा, एसटी सेवा, आपत्ति व्यवस्थापन सेवा के साथ नागरी सुविधा तत्परता से उपलब्ध करवाने की सूचनाएं दी. साथ ही सभी समाज बंधुओं को विधायक सुलभा खोडके ने आषाढी एकादशी व बकरीद की पूर्व शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button