अमरावती

‘इन्फ्लूएंजा’ संबंध में स्थिति का जायजा लेकर यंत्रणा तैयार रखें

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.२१- जिले में इन्फ्लूएंजा के मरीज पाये जाने की पृष्ठभूमि पर जांच का प्रमाण बढा है. जहां जरूरी है, वहां तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा रखें, यह निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने सोमवार को दिए. जिले में निर्माण हुए इन्फ्लूएंजा संक्रमण एच३एन२ के संदर्भ में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व भवन में हुई, इस समय वे बोल रही थी. जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, जिला सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदले, डॉ. प्रमोद निरवणे, डॉ. सुभाष ढोले, डॉ. प्रशांत घोडाम, आईएमए के सचिव डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. प्रशांत ठाकरे आदि उपस्थित थे. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि, संक्रमित मरीजों पर तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा तैयार रखें. रोज कम से कम १ हजार जांच होनी चाहिए. दवाइयों का स्टाक पर्याप्त होने की पुष्टि करें. टीकाकरण की रफ्तार बढाए, जहां जरूरी है वहां निजी अस्पतालों की मदद लें. इन्फ्लूएंजा के लक्षण पाये जाने पर तुरंत उपचार शुरू करें. तुरंत उपचार शुरू करने पर मरीज जल्दी ठीक होने में मदद होती है. इस संदर्भ में अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचने के लिए जनजागृति करने के आदेश जिलाधीश ने दिए. कोविड के साथ ही इन्फ्लूएंजा के संदर्भ में नियमित मरीज का सर्वेक्षण, सहवासी रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण जरूरी है. वायरस के लक्षण दिखते ही ७२ घंटों के भीतर डॉक्टर की सलाह से उपचार करने पर वह नियंत्रण में आ सकता है, यह जानकारी दूर-दूर तक पहुंचानेका आवाहन भी उन्होंने किया है. * मार्गदर्शक सूचनाएं
इन्फ्लूएंजा के टाइप ए, बी और सी ऐसे प्रकार हैं. जबकि इन्फ्लूएंजा टाइप ए के उपप्रकार एच१एन१, एच२एन२, एच३एन२ हैं. इसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, दम लगना, निमोनिया आदि लक्षण पाये जाते हैं. इस संदर्भ में कुछ मार्गदर्शक निर्देश भी दिए गए हैं. इसमें मरीज के सहवास में आने के समय से १० दिनों के भीतर फ्लू के जैसे कुछ लक्षण पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह से औषधोपचार करें. सर्दी, खांसी पर लापरवाही ना करें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. डॉक्टर की सलाह के अनुसार फ्लू की औषधि शुरू करें. साथ ही गर्म पानी की भांप लें. खांसी रहने पर मास्क अथवा रूमाल का इस्तेमाल करें. बीमार व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें, यह मार्गदर्शक सूचनाएं जिलाधिकारी ने दी.

Related Articles

Back to top button