साफ रखो घर-द्बार, वरना बढेगा मलेरिया व डेंग्यू का बुखार
शहर में किटकजन्य बीमारियों का प्रकोप व संक्रमन बढा
अमरावती/दि.10 – जिले में विगत जून व जुलाई माह के दौरान हुई जोरदार बारिश के चलते किटकजन्य बीमारियों का प्रमाण बडे पैमाने पर बढ गया है. जुलाई माह के दौरान जिले में डेंग्यू के कुल 20 मरीज पाए गए. जिसमें से 18 मरीज मनपा क्षेत्र से वास्ता रखते है. इसके साथ ही मलेरिया के 12 व चिकनगुनिया के 5 मरीज भी पाए गए. लेकिन इसके बावजूद शहरी क्षेत्र मेें मनपा की ओर से अपेक्षित उपाय योजनाएं नहीं की गई है ओर शहर के अधिकांश इलाकों में अब भी फवारणी व धुवारणी नहीं की गई है. ऐसा स्थानीय नागरिकों का कहना है.
उल्लेखनीय है कि, बारिश के दिनों में जगह-जगह पर जमा हो जाने वाले पानी में विभिन्न तरह की बीमारियां फैलाने वाले किडे-मकोडे तथा मक्खी व मच्छर की पैदावार होती है. जिसे नियंत्रित करने हेतु शहरी क्षेत्र में मनपा प्रशासन द्बारा विविध उपाय योजनाओं पर अमल किया जाना बेहद जरुरी है. परंतु मनपा प्रशासन अपनी इस जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करता दिखाई नहीं दे रहा. जिसकी वजह से शहरी क्षेत्र में डेंग्यू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रमाण बढ रहा है. जारी वर्ष में जनवरी से जुलाई तक 7 माह के दौरान जिले में डेंग्यू के 37, मलेरिया के 20 तथा चिकनगुनिया के 13 मरीज पाए गए है. इसमें से सर्वाधिक मरीज मनपा क्षेत्र से वास्ता रखते है. ऐसे में मनपा प्रशासन द्बारा नागरिकों को इन बीमारियों से बचे रहने हेतु अपना घर व परिसर साफ सुथरा रखने के बारे में आवाहन किया जा रहा है.
* डेंग्यू के लक्षण
– बुखार आना यह डेंग्यू का सबसे सामान्य लक्षण है
– उल्टी होना, जी मचलाना, बदनदर्द, फुन्सियां आना भी डेंग्यू के लक्षण है.
– डेंग्यू संक्रमित मरीज को थकान व अस्वस्थता महसूस हो सकती है.
– रक्त मिश्रीत काले रंग की शौच होना और उल्टी करते समय खुन निकलना यह भी डेंग्यू के लक्षण है.
* यह सावधानी जरुरी
– सप्ताह में कम से कम एक बार घर में पानी रखने वाले बर्तनों को पूरी तरह से साफ करते हुए खाली रखना चाहिए.
– पानी रखने वाले बर्तनों को हमेशा ढांककर रखना चाहिए.
– घर के आसपास की जगह को साफ-सूथरा व सुखा रखना चाहिए
– घर के आसपास और घर की छत पर प्रयोग में नहीं रहने वाले साहित्य को जमा नहीं रखना चाहिए.
* अचानक मौसम बदल जाने की वजह से सरकारी व निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी व बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ गई है.
– जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना ही विभिन्न बीमारियों से पीडित 300 से 400 मरीज इलाज के लिए आते है.
– रुग्ण संख्या लगातार बढने के चलते किटकजन्य बीमारी के लक्षण दिखाई देेते हुए तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाना जरुरी है.
* जुलाई माह की रुग्ण संख्या
डेंग्यू – 20
मलेरिया – 20
चिकनगुनिया – 05