अमरावती/दि.7– जिले मेें संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता में जिले में प्रथम आने वाले गांव को 6 लाख रुपए तथा राज्यस्तरीय स्पर्धा में प्रथम आनेवाली ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपए पुरस्कार मिलने वाला है. इस कारण गांव स्वच्छ रखा तो लाखों रुपए का पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे. इसमें ग्रामवासियों का सक्रिय सहभाग महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. विशेष यानी गांव के काम का मूल्यमापन कर पुरस्कार दिया जाने वाला है.
संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान फिर से अधिक तेजी से चलाया जाने वाला है. इस अभियान की शुरुआत हो गई है. गांव-गांव में स्वच्छता के काम शुरु हुए है. 30 जनवरी तक अभियान चलाया जाने वाला है.
* क्या है स्वच्छ भारत मिशन?
देश के सभी शहरों के नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण व अच्छा स्वास्थ्य मिलने के लिए केंद्र शासन ने स्वच्छ भारत अभियान संपूर्ण देश में चलाना शुरु किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण मुक्त देश का सपना पूर्ण करने के लिए अभियान शुरु हुआ है.
* काम का होगा मूल्यमापन
– स्व. वसंतराव नाईक पुरस्कार यह घनकचरा, गंदा पानी और मल, गाद व्यवस्थापन के लिए ग्राम पंचायत को विशेष पुरस्कार के रुप में दिया जाने वाला है.
– जिला स्तर पर 50 हजार रुपए, विभाग स्तर पर 75 हजार रुपए, राज्यस्तर पर 4 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाने वाले है. विशेष यानी स्पर्धा के प्रत्येक गांव के काम का मूल्यमापन किया जाने वाला है. इस मूल्यमापन पर ही पुरस्कार का वितरण किया जाने वाला है.
* 60 हजार से 50 लाख तक पुरस्कार
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा के तहत ग्राम पंचायतों को जिला परिषद गट स्तर पर प्रथम आने पर 60 हजार, जिला स्तर पर प्रथम 6 लाख रुपए, द्बितीय 4 लाख रुपए, तृतीय को 3 लाख रुपए, विभाग स्तर पर प्रथम क्रमांक को 12 लाख रुपए, द्बितीय को 9 लाख, तृतीय को 7 लाख, राज्यस्तर पर प्रथम क्रमांक को 50 लाख, द्बितीय को 35 लाख, तृतीय क्रमांक को 30 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाने वाले है.
* ग्रामसेवक, गटविकास अधिकारी को भी पुरस्कार
ग्रामीण इलाकों के व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सार्वजनिक शौचालय संकुल का निर्माण, घनकचरा, गंदा पानी व्यवस्थापन में उत्कृष्ट काम करने वाली ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ग्रामसेवक, गटविकास अधिकारी को पुरस्कार मिलने वाला है.
* ग्रामवासी अभियान को सफल करें
जिले में 30 जनवरी तक संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान 2023-24 चलाया जा रहा है. अभियान ग्रामवासी सफल कर अपना गांव स्वच्छ और सुंदर रखें. इसमें 50 लाख रुपए तक पुरस्कार भी मिलने वाले है.
-अविश्यांत पंडा,
जिप सीईओ