अमरावतीमहाराष्ट्र

केंद्रीय स्तर के प्रलंबित प्रश्नो को ध्यान रख लोकसभा चुनाव में सब मिलकर निर्णय लें

अचलपुर तहसील के प्रहार कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक बच्चू कडू का प्रतिपादन

परतवाडा /दि. 5– केंद्रीय स्तर के अनेक प्रश्न ग्रामीण क्षेत्र में प्रलंबित है. घरकुल का प्रश्न, कृषि माल के भाव, निर्यात नीति, ग्रामविकास आदि अनेक प्रश्न है. इस कारण लोकसभा में सभी मिलकर निर्णय लें. या तो अपने उमीदवार को जिताना चाहिए या फिर गिराना चाहिए, इन दोनों बातो पर ध्यान केंद्रित कर हम संपूर्ण जिले में लोकसभा चुनाव निमित्त सभा शुरु कर राजनीति नहीं बल्कि मुद्दो पर बातचीत कर जवाब पुछेगे. कृषि माल का गारंटी भाव क्या? शिक्षा का मुद्दा है, स्वास्थ्य का प्रश्न है, गरीबो के अन्याय का मुद्दा है. अब हम चिन्ह देखकर वोट नहीं देगे. जिन मुद्दो से हमारा भला नहीं होता, कृषि माल को भाव मिलते है अथवा नहीं. साथ ही आम नागरिको के समस्याओं का मुद्दा लेकर हम लोकसभा के चुनाव में उतरेगे, ऐसा प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने सोमवार 4 मार्च को अंबिका लॉन में आयोजित अचलपुर तहसील के लोकसभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में किया.
इस अवसर पर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, प्रहार के कार्याध्यक्ष बबलू जवंजाल, प्रवीण पाटिल, खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष प्रभुदास ठाकरे, जयसिंग सोसायटी के अध्यक्ष अजय कडू, बाजार समिति के संचालक नितिन आगे, खविसं के उपाध्यक्ष जसवंत तरवले, संचालक गजानन बानाईत, दीपक घोरे, मनिराम भुसूम प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर राजकुमार पटेल ने मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में हुए विकास काम की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रहार की बढती ताकत भी आम नागरिको की मजबूत ताकत है, ऐसा कहते हुए कार्यकर्ताओं को अब प्रहार के माध्यम से विकास निरंतर शुरु रखने का आवाहन किया. इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रहार पार्टी में प्रवेश किया. मनिराम चिलाटी के नेतृत्व में पायविहीर, गोंडवाघोली के कार्यकर्ता प्रहार में शामिल हुए. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बडी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button