अमरावती

अन्न सुरक्षा संबंध में केरल प्रथम, महाराष्ट्र 9 वें स्थान पर

8 छोटे राज्य में गोवा चौथे वर्ष में भी टॉप पर

अमरावती/दि.10-पांचवी अन्न सुरक्षा निर्देशांक में केरल ने पहला, पंजाब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तामिलनाडू पहले से तीसरे स्थान पर फिसल गए है. महाराष्ट्र 9 वें स्थान पर रहा है. विगत वर्ष केरल 6वें तथा पंजाब 11 वें स्थान पर था. मध्यप्रदेश पांचवे पर से चौथे स्थान पर आ गया 8 छोटे राज्य में गोवा ने चौथा स्थान प्राप्त किया. मणिपुर, सिक्कीम अनुक्रमे दूसरे, तीसरे क्रमांक पर आया. केंद्रशासित प्रदेश में जम्मू कश्मीर तीसरे साल आगे रहा . दिल्ली दूसरे, चडीगढ तीसरे स्थान पर है. मानवी संसाधन व डेटा नियम का पालन, अन्न जांच, ग्राहक सशक्तीकरण को देखते हुए सूची निश्चित होती है.
बडे राज्य : टॉप 10 में पंजाब दूसरे, दो दक्षिण के
रैकिंग राज्य स्कोअर
1. केरल 63
2. पंजाब 57.5
3. तामिलनाडू 56.5
4. मध्यप्रदेश 56. 0
5. उत्तरप्रदेश 52.5
6. गुजरात 48.5
7. पं. बंगाल 48. 0
8. राजस्थान 45.0
9. महाराष्ट्र 45.0
10. हिमाचल 41

Related Articles

Back to top button