अमरावती
केसरबेन पटेल का निधन

अमरावती/दि.1- शहर के विख्यात विरल प्लायवूड्स व आकार सेल्स के संचालक अमृतभाई, पुरुषोत्तम भाई और दिलीपभाई पटेल की मातोश्री केसरबेन वालजीभाई पटेल का सोमवार को तड़के 4 बजे निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थी. शारदानगर स्थित निवासस्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अपरान्ह 4.30 बजे हिंदू स्मशान भूमि में शोकाकुल वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पीछे भरापूरा परिवार है.