अमरावती

बजरंग धुन में मनाई केसरिया कोजागिरी

आदिशक्ति सिद्ध हनुमान मंदिर का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – स्थानीय राजापेठ चौक स्थित श्रीबालाजी संस्थान अंतर्गत श्री प्राचीन आदिशक्ति सिद्ध हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर कोजागिरी उत्सव मनाया गया. शनिवार शाम ७ बजे से रात १२ बजे तक मंदिर में सुंदरकांड पाठ व भजनों का भाविकों ने आनंद उठाया. सुंदरकांड के पश्चात हनुमानजी की महाआरती की गई. इस समय उपस्थित भावी भक्तों ने केसरिया बासुंदी का अस्वाद लिया. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर भाविकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का पालन किया गया. जिसमें सैनिटाइजर व मास्क का इस्तेमाल कर सभी भाविक शामिल हुए.
इस अवसर पर सुनील सारडा, सूरज मिश्रा, विक्की आहरे, अनिल मिश्रा, मनोज मिश्रा, लवकुश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, मनोज यादव, सतीश यादव, नारायण मडावी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, लालचंद मिश्रा, आकाश ठाकुर, प्रेम जोध, निशांत जोध, शैलेश यादव, कृष्णा काका, कमल गुप्ता, विजय दुबे, राम तिवारी, कृष्णा तिवारी, सुमीत साहू, जीतू कुरवाने, मनोज दुसाद, विजय भुजवने, राहुल माठोडे व प्राचीन आदिशक्ति हनुमान मंदिर के सभी भक्तगण उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button