शिक्षा के लिए बेहतरीन है केशरबाई लाहोटी कॉलेज
नैक द्वारा ए श्रेणी से सम्मानित

अमरावती/दि.21-नैक द्वारा ‘ए’ श्रेणी से सम्मानित अमरावती स्थित श्रीमती केशरबाई लाहोटी कॉलेज हमेशा से ही कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत और अग्रणी रहा है. कॉलेज पिछले 65 वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए आगे बढ़ रहा है और नई ऊंचाइयां स्थापित कर रहा है. श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति अमरावती द्वारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी कॉलेज विदर्भ और महाराष्ट्र में प्रसिद्ध है. इसमें सबसे बड़ा योगदान संचालक मंडल के अध्यक्ष वसंतकुमारजी मालपानी और सचिव डॉ. श्री गोविंदजी लाहोटी का है. संचालक मंडल के सभी सदस्यों के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
कॉलेज के 12वीं कॉमर्स के छात्र लगातार महाराष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे कई छात्र हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिससे 100% परिणाम की परंपरा जारी है. विश्वविद्यालय ने कला और वाणिज्य अभ्यासक्रम के साथ-साथ विश्वविद्यालय के परिणामों में अन्य पाठ्यक्रमों में भी अपना प्रभुत्व बनाए रखा है, तथा छात्रों को लगातार योग्यता-आधारित कॉलेज प्लेसमेंट प्राप्त हो रहा है. श्रीमती केशरबाई लाहोटी कॉलेज न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के रूप में जाना जाता है. कॉलेज के लगभग 90 से 100 छात्र सभी खेलों में कलर होल्डर के रूप में विश्वविद्यालय में अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं. छात्र शैक्षिक यात्राओं और प्लेसमेंट सहित कई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. कॉलेज में 55,000 पुस्तकों के साथ साथ डिजिटल लाइब्रेरी और कई शैक्षणिक सुविधाएं हैं. छात्र एनसीसी और एनएसएस सहित कई संगठनों में भाग लेते हैं. लड़कियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है. इसमें कैंटीन, वाचनालय, मनोरंजन कक्ष, जुम्बा कक्ष, कूलर और गर्म पानी की व्यवस्था सहित जिम है. यहां पार्किंग की सुविधा भी है और दिन-रात सुरक्षा कर्मी भी उपलब्ध है.
* सभी कक्षाओं में डिजिटल प्रोजेक्टर
सभी कक्षाओं में डिजिटल प्रोजेक्टर लगाए गए हैं, साथ ही 4 कंप्यूटर लैब, एक भूगोल लैब, एक भाषा लैब, 11 विषयों में पीएचडी शोध केंद्र, पेयजल और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. 11वीं और 12वीं कला और वाणिज्य के लिए मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में शिक्षा उपलब्ध है. बीए, बी.कॉम, एमए हिंदी, इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान के साथ, एम.कॉम अंग्रेजी और मराठी माध्यम,डी. टैक्स, डी. बी. एम, बीबीए, बीसीए और फैशन डिजाइन जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं.
* छात्र बना रहे करियर
सभी पाठ्यक्रमों में लगभग 5,000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं, और 100 से अधिक छात्र पीएचडी शोध कर रहे हैं. कॉलेज अपने उच्च शिक्षित और अनुभवी प्राध्यापक और कर्मचारियों, साथ ही छात्रों और पूर्व छात्रों के विशेष सहयोग से लगातार प्रगति कर रहा है. आज तक, कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र भारत और विदेशों में व्यवसाय और पेशेवर करियर बना रहे हैं.
* प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगड़िया ने बताया कि, इसी तरह, नगरसेवक, महापौर, विधायक, सांसद, मंत्री और पालकमंत्री बनने वाले पूर्व छात्र भी राजनीति में अपनी पैठ बना रहे हैं. कॉलेज को भी उन पर गर्व है. हम आपको कॉलेज में उपलब्ध पाठ्यक्रमों में भाग लेने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं.