अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से केशरीनंदन शिव महापुराण कथा का आयोजन

समिति अध्यक्ष नरेश इसासरे के हस्ते पंडाल का भूमिपूजन

अमरावती /दि.28– स्थानीय आकोली रोड स्थित पार्वती नगर में कल 29 अप्रैल से केशरीनंदन शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. रविवार को विधिविधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच पंडाल का भूमिपूजन शिव महापुराण समिति अध्यक्ष नरेश इसासरे के हाथों विधिवत पूजन कर किया गया.
इस अवसर पर सुधीर कापसे, गजानन गुजर, प्रफुल बांबल, राजेंद्र सरोदे, सोनू काठोले, नीलेश ठाकरे, रोशन काले उपस्थित थे. कथा के मुख्य संयोजक और केशरनंदन बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष मनोज चोरे के मार्गदर्शन में पंडाल का निर्माण कार्य जारी है. जहां हर दिन शाम 7 से 10 बजे तक कथा श्रवण करवाई जाएगी. इसके लिए पार्वती नगर, छाया कॉलोनी, वल्लभ नगर सहित आसपास के नागरिक उपस्थित थे. कल मंगलवार 29 अप्रैल की दोपहर 4 बजे महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और शाम 7 बजे कलश स्थापना के साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक नरेश इसासरे, मारोतराव लोखंडे हाथों किया जाएगा.
कल कथा पंडाल के भूमिपूजन के अवसर पर शिव महापुराण समिति अध्यक्ष नरेश इसासरे, पंकज रामेकर, प्रवीण आलोकार, सुभाष बानुबाकोडे, नीलेश चौधरी, आकाश यादव, सुधीर हजारे, गणेश उके, विकास बाली, रोशन काले, संदीप ठाकरे, मनोज चोरे, प्रा. शोभा गायकवाड, अर्चना रोडे, सुधीर कापसे, सिद्धेश सरोदे, जगदीश गुल्हाने, गौरव ठाकरे, गजानन गुजर, किशोर सावरकर, अंकिता चोरे, सुभाष दुबे के साथ बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

 

Back to top button