‘केशवम्’ लक्जरीयस रो-बंग्लोज प्रोजेक्ट की हुई शानदार लॉन्चिंग
वेल फर्निश्ड डेमो हाउस का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
* वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्माण स्थल का हुआ विधिवत पूजन
अमरावती-दि.9 भवन निर्माण के क्षेत्र में ख्यातीप्राप्त गोविंदा ग्रुप द्वारा स्थानीय शेगांव-रहाटगांव मार्ग पर 18 लक्जरियस रो-बंगलो का समावेश रहनेवाला ‘केशवम्’ प्रोजेक्ट साकार किया जा रहा है. जिसकी आज समारोहपूर्वक लॉन्चिंग की गई. इस अवसर पर इस प्रोजेक्ट के सैम्पल वेल फर्निश्ड डेमो बंगलो हाउस का दिलीप लोखंडे, सुभाष तलडा व विजय तलडा के हाथों फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. साथ ही उपस्थितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बडे विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करते हुए ‘केशवम्’ प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया गया.
बता दें कि, शेगांव-रहाटगांव परिसर में सर्वे नंबर 187 पर करीब 20 हजार स्क्वेअर फीट में बनाये जा रहे ‘केशवम्’ लक्जरियस रो बंग्लोज में थ्री बीएचके बंग्लो तैयार किये जायेंगे. पहले फेज के 10 तथा दूसरे फेज में 8 लक्जरियस रो बंग्लोज तैयार किये जायेंगे. यह प्रोजेक्ट आगामी छह माह में पूर्ण करने का मानस है. यह गोविंदा ग्रुप का शहर में 12 वां प्रोजेक्ट हैं. अब तक गोविंदा ग्रुप ने 300 से अधिक लेआउट और कन्स्ट्रक्शन प्रोजेक्ट किये हैं, लेकिन रिहायशी प्रोजेक्ट में ‘केशवम्’ लक्जरियस रो बंग्लोज का यह प्रोजेक्ट शहरवासियों के लिए अनोखा रहेगा. ग्राहकों को घर का डेमो दिखाया जा सके, इसके लिए ‘केशवम्’ लक्जरियस रो बंग्लोज में एक डेमो बंग्लो तैयार किया गया. जिसका 1100 स्क्वे. फीट में निर्माण किया गया. थ्री बीएचके इस बंगले को वेल फर्निश्ड कर डेमो के रूप में गुरूवार को शुभारंभ के दौरान ग्राहकों के लिए खुला रखा गया. पहले ही दिन पांच ग्राहकों ने अपने सपनों के घर की बुकींग करवाई. साथ ही अपने सपनों के घर की चाबी प्राप्त की. जिसमें मुख्य रूप से वासुदेव कृष्णचंदानी, शंकर नागवानी, मनोज भेंडे, मोर्शी के सोनोने तथा दिनेश पंजवानी का समावेश रहा. इन सभी को ‘केशवम्’ लक्जरियस रो बंग्लोज के संचालक अमन तलडा व दीपक गोडवानी के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
उद्घाटन अवसर पर परिवार के सदस्यों में मायशा गोडवानी, वंदना गोडवानी, सूरज गोडवानी, हितेश गोडवानी, पंकज बजाज, रवि बजाज, गौरव वर्मा, अवनीत सिंह बग्गा, निखिल कटारिया, पंकज आहूजा, शिवधारा आश्रम के संत साईं डॉ. संतोष महाराज नवलानी, साईं जशनलाल मोरडिया, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली व बलदेव बजाज, कैलाश गिरोलकर, संजय छाबडा, हिमांशू छाबडा, संजय हरवाणी, नरेंद्र भाराणी, जय तलडा, अंबू सर व गोपाल पनपालिया आदि सहित अनेकोें गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.