अमरावती

पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर खाडे ने की प्रचार की शुरुआत

अनाज व फल मंडी का किया दौरा

* मतदाताओं से की भेंट
अमरावती/दि. १८– आनेवाले कुछ दिनों में एपीएमसी के चुनाव होने जा रहे है. रणजीत खाडे आढतिया व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से कृषि उपज मंडी के चुनाव मैदान में उतरे है. शुक्रवार १४ अप्रैल को उन्होंने अनाज मंडी व सब्जी-फल बाजार में स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत की. तथा परिसर का दौरा किया. इस अवसर पर यहां के मतदाताओं से भेंट कर चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया. मिलनसार स्वभाव के धनी रणजीत खाडे पहलीबार एपीएमसी के संचालक मंडल चुनावी मैदान में उतरे है. प्रचार का शुभारंभ उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर किया. मतदाताओं से प्रत्यक्ष भेंट कर अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया. प्रचार के पहले ही दिन खाडे का मतदाताओं का काफी समर्थन मिलता दिखाई दिया. प्रचार के दौरान रणजीत खाडे के साथ सलीम भाई, रौनक भाई, चंदू ठाकरे, पंकज बडे, पप्पू यादव, अमोल सवई, पिंटू राऊत, जकी मुल्ला, नदीम मुल्ला, सागर मोहोड, विशाल लड्ढा, पवन सवई, अनिकेत खाडे, शिवाजी खाडे, जोगेंद्र मोहोड, शफा भाई, बोंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button