अमरावतीमुख्य समाचार

तापडिया सिटी सेंटर में 1 से 15 अगस्त तक खादी उत्सव

‘ग्रीनफैब’ नाम से प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन

* आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.1– आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल तथा कस्तुरबा सोलर खादी महिला समिती द्वारा संयुक्त तौर पर 1 से 15 अगस्त तक शहर के तापडिया सिटी सेंटर में खादी उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. ‘ग्रीनफैब’ नामक यह प्रदर्शनी तापडिया सिटी सेंटर की तीसरी मंजिल पर आयोजीत की गई है. जिसका शुभारंभ आज 1 अगस्त को सुबह 11 बजे जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों किया गया. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी तापडिया सिटी सेंटर के कार्यकारी संचालक मधुर लढ्ढा व व्यवसायिक भागीदार सीए अनुपमा लढ्ढा सहित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिवकुमार मुद्दामवार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप चेचरे, कस्तुरबा सोलर खादी महिला समिती की अध्यक्ष रूपाली खडसे, सचिव प्रणिता किडिले, उपाध्यक्ष कल्पना शेंडगांवकर तथा सदस्य वर्षा जाधव, कीर्ति सोनटक्के, शरद कोलटेके, भाग्यश्री गोमासे व आर. एस. गुडवे आदि उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी में अमरावती जिले के 21 गांवों में रहनेवाली महिलाओं द्वारा उत्पादित खादी के कपडों व वस्त्रों को बिक्री व प्रदर्शनी हेतु उपलब्ध कराया जायेगा.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने कहा कि, खादी निर्मिती उद्योग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को स्थायी तौर पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है. साथ ही खादी का प्रचार प्रसार करने और खादी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने से इस क्षेत्र में उद्योग व रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध हो सकते है. ऐसे में महिला सक्षमीकरण व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु सरकार एवं प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग मंडल एवं कस्तुरबा सौर खादी महिला समिती की ओर से खादी के कपडों एवं विविध उत्पादनों के बारे मेें जिलाधीश पवनीत कौर सहित सभी उपस्थितों को जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button