अमरावती

शहर में खुली खादी इंडिया की तिरंगा शॉप

वाज़िब दाम में मिलेंगे उच्च दर्जे के तिरंगा ध्वज

जिलाधिकारी पवनीत कौर के हाथों हुआ आउटलेट का शुभारंभ
अमरावती-/दि.11 आज़ादी के अमृतमहोत्सव पर प्रशासन द्वारा पूरी ताकत से घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन आज खादी इंडिया तिरंगा शॉप का फीता काटते हुवे मुझे अत्यंत खुशी हो रही हैं कि, आज मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज के इस आउटलेट के द्वारा अमरावती वासियों को वाज़िब दाम में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा, इस आशय का प्रतिपादन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा अमरावती शहर में खादी इंडिया की तिरंगा शॉप का उद्घाटन करते हुए किया गया.
उन्होंने आगे कहा कि, अमरावती में 7 लाख में से 4 लाख तिरंगा वितरित हो चुका है, नागरिकों ने इसी तरह आगे बढ़कर 3 लाख तिरंगों का वितरण करना चाहिए, इसी के साथ उन्होंने कहा कि, हमारे जिले में फिर से कोविड के मरीज पाये जा रहे है, जिससे बचने के लिए जिन नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के पूरे डोज नही लिए, उन्होंने सभी डोज ले लेना चाहिए. जिलाधीश पवनीत कौर ने यह भी कहा कि, मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज मे अधिकांश महिलाएं उच्चशिक्षित हैं, किसी समाज की उन्नती का पता उस समाज में महिलाओं की स्थिति से होता हैं.
गौरतलब हैं कि आज पूरा देश आज़ादी का 75 वा वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहा हैं, देश को आज़ाद करने में जिन स्वाधीनता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुती दी, उन्हें नमन करने के लिए सरकार द्वारा घर घर तिरंगा अभियान बड़े जोर-शोर से चलाया जा रहा हैं. कई स्वयमसेवी सामाजिक संस्थान एवम नागरिक इसमे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है, उसी तरह आज मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज के तफ़ज़्जुल हसनजी ने जिले के सभी नागरिकों को तिरंगा सहजता से उपलब्ध हो इस उद्देश्य से खादी इंडिया तिरंगा शॉप की शुरुवात की. जिसका उद्घाटन रिबन की गांठ खोलकर जिलाधिकारी पवनीत कौर के शुभहस्ते सम्पन्न हुआ. इसी के साथ खादी इंडिया तिरंगा शॉप द्वारा एक आकर्षक ऑफर की भी घोषणा की गई कि अपने घर तिरंगा लगाए, सेल्फी ले और खादी इंडिया शॉप के किसी भी खरेदी पर 20% डिस्काउंट पाएं. ये योजना 13 अगस्त से 30 अगस्त तक रहेगी. इस समय डॉ. इंसिहा मुफद्दल हसनजी ने जिलाधीश पवनीत कौर को खादी इंडिया शॉप के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने आगे बताया कि इस शॉप में महिला व पुरुषों के लिए खादी के सभी ब्रांडेड परिधान मौजूद है, उसी तरह उच्चकोटि के कॉस्मेटिक्स भी मौजूद है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दाऊदी बोहरा समाज के स्थानिक धर्मगुरु आमिल शेख यूसुफ साहेब जैनी, तहसीलदार काकड़े, महिला आर्थिक विकास महामंडल के जिला समन्वयक सुनील सोफे मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रस्ताविका व सूत्रसंचालन सामाजिक कार्यकर्ता सलीम मिरावाले ने किया.
कार्यक्रम में मुल्ला तफज्जुल हसनजी , निसरिन बहेन साहिबा, यूसुफ साहेब, शहनाज हसनजी, शेख जोएब हसनजी, मुफद्दल हसनजी, डॉ. इंसिहा मुफद्दल हसनजी, हुजेफा हसनजी, अदनान हसनजी, मुल्ला खोजयमा ख़ुर्रम , बोहरा जमात के सेक्रेटरी शाबिरभाई नेरवाला, शब्बीर मुनीमजी, फैज़ुल मुवायदुल बुरहानी, शेख इज्जुद्दीनभाई सैफ़ी, ज़ेबा बहेन सैफ़ी, एड. शब्बीर हुसैन, फरीदा रंगवाला, राजू चौधरी, अक्षय हुड सहित बड़ी संख्या में बोहरा जमात के लोग मौजूद थे.

Back to top button