* धारणी के छह ग्रामपंचायत के सचिवों ने दी थी शिकायत
अमरावती/ दि. 11– धारणी तहसील के 6 ग्रामपंचायत सचिव की शिकायत पर कंपनी संचालक अनिल खडसे व सिध्दार्थ मनोहरे के खिलाफ 2 मार्च की दोपहर धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया. पिछले 15 दिनों से संबंधित सचिव, जिला परिषद व पुलिस आयुक्तालय के चक्कर काट रहे थे. आखिर 16वें दिन शिकायत दर्ज की गई. 6 ग्रामपंचायत के स्थानीय आईसीआईसीआई बैंक खाते से दोनों आरोपियों के खाते में कुल 64 लाख 9 हजार 735 रुपए ट्रान्सफर किये गए. यानी इतनी रकम की हेराफेरी हुई है. इस मामले में दोनों आरोपियों ने अग्रीम जमानत के लिए स्थानीय अदालत में आवेदन किया है. इस आवेदन पर 16 मार्च को सुनवाई ली जाएगी. इसके लिए आर्थिक अपराध शाखा पुलिस व्दारा अदालत में ‘से’ दायर किया जाएगा.
बता दे कि, टिटंबा, घुटी, काकरमल इन तीन ग्रामपंचायत की धोखाधडी के बारे में तीन स्वतंत्र एफआईआर दर्ज की गई है और बिजुधावडी, चौराकुंड व मांगिया इन तीन ग्रामपंचायत का कामकाज एक ही ठेका ग्रामसेवक के पास होने के कारण वे तीन ग्रामपंचायत के बारे में एक ऐसे कुल चार एफआईआर दर्ज किये है. इसी तरह धारणी में भी इसी मामले में दो अपराध दर्ज किये गए है. जिसके अनुसार कंपनी संचालक अनिल पुंडलिकराव खडसे (श्याम नगर, अमरावती) व सिध्दार्थ रमेश मनोहरे (अंजनशिंगी, तहसील धामणगांव रेलवे) इन दोनों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दफा 409, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया. हमने सचिव के रुप में ‘एल-वन’ निर्धारित किये अनिल खडसे की कंपनी के साथ करारनामा किया. आरोपी ने अपने श्याम नगर स्थित कार्यालय में बुलाकर हमारे डिजीटल हस्ताक्षर वाले पेनड्राइव अपने पास रख लिया. इसके बाद उस डिजीटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर ग्रामपंचायत के खाते से अपने खाते में रकम ट्रान्सफर की तथा निविदा के अनुसार सामग्री की आपूर्ति न करते ग्रामपंचायत समेत शासन के साथ भी धोखाधडी की है, ऐसा ग्राम सचिवों ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है. इस दौरान दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी से पूर्व अग्रिम जमानत के लिए स्थानीय अदालत में आवेदन किया है. इसकी सुनवाई आगामी 16 मार्च को ली जाएगी.