अमरावती

खग्रास सूर्यग्रहण देखने का मिला अवसर

मराठी विज्ञान परिषद व स्ट्रार गेझर क्लब का उपक्रम

शिक्षक विद्यार्थी और नागरिकों ने टेलिस्कोप से देखा दुर्लभ नजरा
अमरावती- दि.25 आज दुर्लब खग्रास सूर्यग्रहण देखने का अवसर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया. मराठी विज्ञान परिषद व स्ट्रार गेझर क्लब व्दारा एमएच 27 ग्रुप की सहायता से फर्शी स्टॉप, शिरभाते पेट्रोल पंप के सामने, दस्तुर नगर रोड परिसर में दोपरह 4 से शाम 5.30 बजे तक विद्यार्थी, शिक्षक व आम लोगों को टेलिस्कोप से सिधे दुर्लभ खग्रास सूर्यग्रहण देखने का अवसर उपलब्ध कराया गया. जिसका बडी संख्या में लोगों ने रोमांचित रकने वाला द़ृष्य अपनी आँखों से देखा.
मराठी विज्ञान परिषद के हौशी खगोल अभ्यासक प्रवीण गुल्हाने व प्रमोद पांडे ने आज दुर्लभ खग्रास सूर्यग्रहण के दर्शन करने का लोगों से आह्वान किया था. उनके अनुसार आज 25 अक्तूबर के दिन मराठी विज्ञान परिषद, स्ट्रार गेझर क्लब ने एमएच 27 ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थी, पालक, शिक्षक व आम जनता को खग्रास सूर्यग्रहण देखने का आह्वान किया था. जिसपर फर्शी स्टॉप परिसर में दोपहर 4 से शाम 5.30 बजे तक लोगों ने खग्रास सूर्यग्रहण के इस दुर्लभ योग का गवाह बनते हुए दर्शन लाभ लिये. रोमांचित कर देने वाली खगोलिय घटना का आनंद लिया. इस दौरान हौशी खगोल अभ्यासक प्रवीण गुल्हाने व प्रमोद पांडे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन भी किया.

Back to top button