अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तडीपार आमटे को 5 मिनट में मौके पर पहुंच दबोचा खाकी ने

बडे लंबे कत्ता के साथ तडीपार और उसका साथी गिरफ्तार

* सरोज कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि. 6- पुलिस सहायता नंबर 112 पर कॉल करते ही 5 मिनट के भीतर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा और सरोज कॉलोनी में एक युवक पर हमला करने पहुंचे तडीपार आरोपी आदित्य आमटे व उसके साथी को चाकू सहित बंदी बनाया. राजापेठ थाने में संबंधित घटना दर्ज की गई है. आरोपियों के विरूध्द शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. जिस शख्स को आरोपी आमटे मारने पहुंचा था. उसने पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया था.
पुलिस ने बताया कि राजापेठ बीट मार्शल तीन को 112 नंबर पर रात 11.30 बजे कॉल प्राप्त होने के बाद सूचित किया गया. नवाथे ्रप्लॉट में तैनात बीट मार्शल ने समय गंवाए बगैर घटनास्थल का रूख किया. 5 मिनट में मौके पर पहुंचे. जिस व्यक्ति ने पुलिस सहायता के लिए कॉल किया था, उसे मारने आए दो आरोपियों को चाकू के साथ धरा गया. पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य आमटे निकला. जिसे पुलिस आयुक्त ने गत 24 सितंबर को ही 15 माह के लिए जिले से तडीपार कर रखा है. आरोपी के पास से धारदार कत्ता, बडा चाकू मिलने की जानकारी वरिष्ठ निरीक्षक पुनीत कुलट ने दी है. सहायक निरीक्षक देशमुख की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button