अमरावतीमहाराष्ट्र

शांति व सुव्यवस्था रखने खाकी 24 घंटे मुस्तैद

सीपी की खास बैठक में घोषणा

* ईद, गुढी पाडवा, रामनवमी उपलक्ष्य बैठक
अमरावती/दि. 25– आनेवाले दिनों में रमजान ईद, हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा, रामनवमी, आंबेडकर जयंती जैसे पर्व को देखते हुए आयुक्तालय के बेसमेंट में आज सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने प्रशासन के विविध विभागों और संबंधित पक्षों की महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर की शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने अमरावती में खाकी हर समय मुस्तैद रहेगी. उसी प्रकार लोगों से भी सोशल मीडिया सहित यहां वहां फैलती झूूठी खबरों, अफवाहों का विश्वास न कर पुलिस व कानून से यथोचित सहकार्य करने कहा. सीपी ने स्पष्ट कहा कि अमरावती में सभी त्यौहार शांति और सदभाव से मनाए जाने चाहिए. उन्होंने संगठनों से आवाहन किया कि वे भी इस बात का पूरा ध्यान रखे.
आयुक्तालय के बेसमेंट में स्थित सभागार की बैठक में डीसीपी सागर पाटिल, महापालिका उपायुक्त मेघना वासनकर महावितरण के अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद थे. उसी प्रकार लोगों की भी उपस्थिति रही. उनकी बात सुनी गई. उनके सुझावों का भी प्रशासन ने स्वागत किया.
* यातायात बढिया
बैठक में अनेक त्यौहारों के विषय में चर्चा हुई. उसी प्रकार दो दिन बाद 27 मार्च को होनेवाली शबेकदर और जुम्मातुल अलविदा का जिक्र हुआ. लोगों ने कहा कि यातायात व्यवस्था ठीक है. भरपूर प्रकाश का प्रबंध किया गया है . अब केवल जेब्रा क्रॉसिंग का काम बाकी है अन्यथा अनेक चौराहों पर सिग्नल लग गये हैं. शुरू हो गये हैं. पानी, इलेक्ट्रीक, साफसफाई और अतिक्रमण की कार्रवाई के बारे में चर्चा हुई. उपायुक्त वासनकर ने कहा कि अतिक्रमण के बारे में लोगों का सहयोग आवश्यक है. उसी प्रकार आवारा कुत्ते और जानवरों पर कार्रवाई की अपेक्षा लोगों ने व्यक्त की.
सीपी ने कहा- न रखें अफवाहों पर ध्यान
पुलिस आयुक्त रेड्डी ने अमरावती को अंबा माता का शहर बताकर यहां की कानून व्यवस्था की प्रशंसा भी की. उन्होंने जनसहयोग का उल्लेख किया. उन्होंने लोगों से गलत बातों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया का उपयोग संभलकर करने की अपेक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अच्छी बातों के लिए भी सोशल मीडिया प्रभावी है. उसी के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Back to top button