अवैध धंधों के विरूध्द खाकी ने खोला मोर्चा
दो दिनों में 21 स्थानों पर रेड ा

* जुएं और अवैध शराब के अड्डे अमरावती/ दि. 24 – नये पुलिस कप्तान अरविंद चांवरिया के पद संभालते ही शहर पुलिस ने अवैध धंधों के खिलाफ जोरदार अभियान छेड दिया. आयुक्तालय क्षेत्र के लगभग सभी थाना की परिधि में पुलिस ने अवैध शराब और जुआ अड्डों पर काफी संख्या में कार्रवाई की है. अवैध शराब के दस अड्डों पर दबीश दी गई तो जुए के 11 अड्डों पर छापे मारे गये. पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है. चाकू, तलवार, ड्रग्स, जुआ बिल्कुल पसंद नहीं होेने की बात नये पुलिस आयुक्त ने कही थी. इसलिए सभी के विरूध्द मुहीम छेडते हुए कार्रवाई जारी है.
दो दिनों में की गई कार्रवाई के आंकडे
थाना शराब जुआ
फ्रेजरपुरा 2 1
नांदगांव पेठ 1 0
नागपुरी गेट 1 0
वलगांव 1 0
राजापेठ 3 2
भातकुली 3 0
बडनेरा 0 4
कोतवाली 0 3