कानून का उल्लंघन करने वालो को खाकी सिखायेगी सबक – आईपीएस विशाल आनंद
चांदूरबाजार पुलिस स्टेशन मे हुई शांताता बैठक
* आगामी गणेश उत्सव व ईद ए मिलाद हेतु आयोजन
चांदूरबाजार/दि.7– आगामी गणेश उत्सव, ईद ए मिलाद, दुर्गा उत्सव व अन्य त्यौहारों को देखते हुए चांदूरबाजार पुलिस स्टेशन द्वारा शांताता समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में अध्यक्ष के रूप में अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद उपस्थित थे. कार्यक्रम में थानेदार सूरज बोंडे, ब्रामणवाड़ा थडी के थानेदार उल्हास राठौड व अन्य पुलिस अधिकारियों ने उचित मार्गदर्शन किया. इस समय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने अपने मार्गदर्शन भाषण में कहा कि कानून का पालन करने वाला हमारा दोस्त है, कानून का उल्लंघन करने वालो को खाकी सबक सिखायेगी.ऐसा सीधे शब्दों में कानून का उल्लंघन करने वालों को चेताया.
विशेष तौर पर गणेश मंडलों के पदाधिकारियों को गणेश मंडल में बिजली लेने, मंडल की जगह की एनओसी और समय से पूर्व गणेश मंडल स्थापित करने हेतु ऑफलाइन-ऑनलाइन आवेदन संबंधित पुलिस स्टेशन मे जमा करवाने का आवाहन किया गया. इसी तरह ईद ए मिलाद पर अगर जुलूस निकाला जाए तो इसकी भी जानकारी व आवेदन तुरंत ही देने की अपील की. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने शांताता बैठक को संबोधित करते हुए कहा की शांताता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी और प्राथमिकता है. उन्होंने कहा की गणेश मंडल में एक मंडल आधिकारी रात के समय हमेशा रुके. ध्वनि प्रदूषण ना हो इसका ध्यान रखें, डीजे का उपयोग ना हो तो उचित रहेगा. उत्सव के और विसर्जन के दौरान समय की पाबंदी करना अनिवार्य है.
धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे
ऐसा कोई झंडा, पोस्टर या बैनर ना लगाए जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्योहारों और धर्मस्थलों का मान रखे. आपकी जिम्मेदारी पुलिस से अधिक बडी है क्योंकि आपके शहर गांव मे आपके पूर्वज हमेशा से रहे है, आप भी यही रहते और आपके बच्चो का भविष्य भी यही है, इसके लिए अपने क्षेत्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना आपका अपना फर्ज है. विशाल आनंद ने आगे कहा की, कायदे का पालन करने वाला हमारा दोस्त है, कायदे के उल्लंघन करने वालो को खाकी सबक सिखायेगी.
आपत्ति जनक पोस्ट करने वालो वालों पर कडी कार्रवाई
इस समय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वालो पर पुलिस कड़ी कारवाई करेगी. आगामी त्योहारों हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अचलपुर उपविभागिय पुलिस अधिकारी, थानेदार सूरज बोंडे, उल्लास राठोड, एपीआई रवि बारड, एपीआई विष्णु पांडे, पीएसआई प्रदीप कांबले, पीएसआई सिद्धेश्वर उमाले सहित पत्रकार मदन भाटे, जावेद इकबाल, एजाज खान, माजिद इकबाल, शरद केदार, सुयोग गोरले, जिशान इनामदार, कारण खंडारे, रवि औतकर, पूर्व नगराध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान, बाबू भाई इनामदार, पूर्व पार्षद गोपाल तिरमारे, आनंद अहीर,अतुल रघुवंशी, एजाज अली, समाज सेवक मनोज कटारिया, विनोद कोरडे सहित पुलिसकर्मी, गणेश मंडल अधिकारी, हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध सहित अन्य समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, पत्रकार सहित अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एएसआई विनोद इंगले और आभार प्रदर्शन एपीआई निर्मला भोई द्वारा किया गया.