* चुनाव के लिए तैनात है केंद्रीय सुरक्षा बल
अमरावती/दि.30– अगले माह होने जा रहे संघर्ष पूर्ण विधानसभा चुनाव हेतु तैनात केंद्रीय आरक्षित बल और सुरक्षा बल सीएसएफ के लिए आयुक्तालय की ओर से आज मुख्यालय में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन उत्साह से किया गया. सुबह 10.30 बजे किए गए आयोजन में स्वयं सीपी और डीसीपी ने जवानों का मिठाई से मुंह मीठा किया. उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी. मिठाई के बॉक्स भी भेेंट किए गए. बडा ही उत्साह जनक वातावरण आयुक्तालय एवं मुख्यालय में हो गया था. जहां कार्यक्रम हेतु सुंदर पंडाल सजाया गया था.
सीपी रेड्डी, डीसीपी सागर पाटील, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी कल्पना बारवकर, एसीपी शिवाजी बचाटे, एसीपी भंवर, एसीपी अरुण पाटील, एसीपी पुंडकर सभी थाना प्रभारी व अधिकारी उत्साह से उपस्थित थे. बताया गया कि केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल और सुरक्षा बल सीएसएफ के यह जवान दिवाली पर अपने घरों से दूर यहां अमरावती में कर्तव्य पर रहेंगे. इनमें सीआरपीएफ की दो कंपनियां और सीएसएफ के जवान शामिल हैं. अतः इनकी दिवाली मनाने के उद्देश्य से आज का कार्यक्रम रखा गया. सभी जवान इस समय मौजूद थे. उनके चेहरे पर आयोजन को लेकर खुशी स्पष्ट नजर आ रही थी.
भारी रश, जगह पर दी मिठाई
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सभी लगभग 300 जवानों को मिठाई का वितरण किया. वहां काफी रश हो गया. ऐसे में सागर पाटील और अन्य अधिकारियों ने जवानों को उनकी जगह पर जाकर मुंह मीठा किया व मिठाई दी. दिवाली की शुभकामनाएं दी. अधिकारियों का यह अंदाज जवानोें को बडा पसंद आया. महिला जवानों को डीसीपी कल्पना बारवकर ने मिठाई प्रदान की. सीपी रेड्डी की कल्पना से आज का आयोजन किया गया. जो अमरावती शहर के पुलिस के इतिहास में अनूठा कहा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त जवान आगामी 23-24 नवंबर तक अमरावती में ड्यूटी पर रहेंगे.