अमरावतीमहाराष्ट्र

खालसा ग्रुप सेवक ने हजुरी रागी जत्था का किया सत्कार

सतिगुर की सेवा सफलु है जे को करे चितु लाइ

अमरावती/दि.30– खालसा ग्रुप सेवक और सभी साध संगत अमरावती की तरफ से गुरु घर दे वजीर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के हजूरी रागी जत्था,भाई भूपेंद्र सिंघ जी, भाई ओंकार सिंघ जी, भाई अमरजीत सिंघ जी का सब ने बड़े मान सम्मान से सत्कार किया गया. गुरुद्वारे के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा (कालू वीरजी) और पूर्व अध्यक्ष गुरविंदर सिंघ बेदी (मंटू वीरजी) के पिछले तीन साल उनके कार्यकाल में हजुरी रागी जत्था भाई भूपेंद्र सिंघ, भाई ओंकार सिंघ और भाई अमरजीत सिंघ ने सेवा दी. उनका सेवाकाल समाप्त होने से वे अपने प्रांत लौट रहे है. उनके रवाना होने से पूर्व खालसा गु्रप सेवक और सभी साथ संगत ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में उनका सम्मान और सत्कार किया.

इस अवसर पर खालसा ग्रुप के सभी सदस्य अमरजोत सिंघ जग्गी,रविन्द्र सिंघ सलूजा,गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा,दिलीप सिंघ बग्गा,राजेन्द्र सिंघ सलूजा,प्रदीप चड्डा,आशीष मोंगा,हरविंदर सिंघ राजपूत,गिरीश सिंघ सवाल,हरप्रीत सिंह गांधी,प्रीतपाल सिंघ मोंगा,अजिंदर सिंघ मोंगा,रतनदीप सिंघ बग्गा,अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा,हिमिंदर सिंघ पोपली,राज सिंघ छाबड़ा,हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ,गुरप्रीत सिंघ नंदा,प्रवीन सिंघ मोंगा,हरजिंदर सिंह मोंगा,रोमी सिंघ मोंगा,सरबजीत सिंह सलूजा, मंदिर सिंघ नंदा,वकील सिंघ, रभजीत सिंघ,शुभम सिंघ, प्रिंस सिंघ, राज सेठी,वीर सेठी, संजू कद्दू, सतपाल सिंघ, माता सतनाम कौर, हरमन कौर,रीना कौर, गुरलीन कौर, सिमरन कौर, रमनदीप कौर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button