अमरावतीमहाराष्ट्र

यात्रा कर लौटे सभी सिख साध संगत का खालसा ग्रुप ने किया स्वागत

40 यात्रियों ने पटना दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका

अमरावती/दि.14-पटना साहिब गुरुद्वारा यात्रा कर लौटे सभी सिख साध संगत का खालसा ग्रुप के सभी सेवकों ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में स्वागत किया. सिख समाज के लिए श्रद्धा स्थान पटना साहिब गुरुद्वारे की यात्रा कर सकुशल लौटे.इसमें स्थानीय 40 सिख संगत, पंजाबी संगत का समावेश था. सभी श्रद्धालुओं ने पावन गुरुनगरी पटना दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका. यह यात्रा खालसा ग्रुप द्वारा की गई थीं. पटना साहिब गुरुद्वारे ओर पटना शहर के आस पास के गुरुद्वारे के दर्शन के लिए वह एसी बस की व्यवस्था की गई थी.
पटना जाते समय नागपुर, बैतूल, पिपरिया की संगत ने सेवा दी यात्रा के संगत के लिए और लौटते समय जबलपुर, इटारसी, बैतूल संगत ने अटूट से सेवा दी. पटना साहिब दर्शन करने जो संगत गई थी, सभी खालसा ग्रुप उनका तहे दिल से धन्यवाद करता है. यात्रियों में माता प्रीतपाल कौर खालसा, लाडी कौर सलूजा, माता मंजीत कौर मोंगा, जगविंदर कौर सलूजा, कुलवंत कौर मोंगा, शानो कौर मोंगा, जसविंदर कौर सलूजा, उनीत कौर मोंगा, हरमन सिंघ मोंगा, ओशीन कौर मोंगा, हरमीत सिंघ मोंगा, परनीत कौर नारंग, जसमीत कौर अरोरा, त्रिशनीत कौर अरोरा, हरविंदर कौर नंदा, पूर्व महापौर रीना कौर नंदा, चरणजीत कौर नंदा, कमल कौर गिल, राजविंदर कौर, सोनू कौर नंदा, माखन सिंघ, माता कवलजीत कौर सलूजा, माता गुरमीत कौर बग्गा, रितु कौर बग्गा, रवीना कौर पोपली, रमनजीत कौर बेदी, रानी कौर सलूजा, जैस्मीन कौर, सुरजीत कौर सलूजा, सुनमीत कौर बग्गा, मीनू कौर पोपली, रमन कौर गांधी, दिलीप सिंघ बग्गा,राजेंद्र सिंघ सलूजा,गुरविंदर सिंघ बेदी,हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराई,रतनदीप सिंघ बग्गा,विकी सिंघ पोपली,हेमेंद्र सिंघ पोपली,सतपाल सिंघ, ज्ञानजी भाई रोहित सिंघ, जगजीत सिंघ ओबेराई, वकील सिंघ, सुमित सिंघ सेठी, सुमित सिंघ सेवदार, राज सिंघ छाबड़ा,नरेन्द्र सिंघ साबी का समावेश था. यात्रा के स्वागत के लिए खालसा ग्रुप के सदस्य रविन्द्र सिंघ सलूजा, बिट्टू वीरजी, अमरजोत सिंघ जग्गी, हरविंदर सिंघ राजपूत, डॉ. निक्कू खालसा, दिनेश सचदेवा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, सरबजीत सिंघ सलूजा, माननदीप सिंघ जुनेजा, हरपाल सिंघ मोंगा, राजा सलूजा, करना सिंघ नंदा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button