अमरावतीमहाराष्ट्र

खालसा ग्रुप का गेट-टु-गेदर और सामाजिक सेवा कार्यों पर चर्चा

नए वर्ष में नई योजनाओं पर भी विचार-विमर्श

अमरावती/दि.10-खालसा ग्रुप ने अपने वार्षिक नए साल का गेट-टुगेदर का आयोजन होटल आसरा रेस्टोरेंट, कठोरा रोड, अमरावती में किया. जिसमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों और आगामी समाज सेवा योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्य शामिल हुए और उन्होंने सामूहिक रूप से सामाजिक किए गए कार्यों चर्चा की.
गेट-टुगेदर के दौरान खालसा ग्रुप के सभी सदस्यों ने पिछले वर्ष 2024 में किए गए प्रमुख सामाजिक सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला. इनमें गरीबों को भोजन वितरण, शिक्षा सहायता, और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन शामिल था. उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों से हजारों जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचा है. बैठक में 2025 के लिए नई योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. इनमें पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुख हैं. सदस्यों ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस साल वे अपनी सेवाओं को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी सहायता का उपयोग करेंगे. ग्रुप के सभी सदस्य ने कहा, हमारा उद्देश्य न केवल सेवा करना है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना भी है. गेट-टुगेदर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामूहिक भोज के साथ हुआ. जिसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और एकता और सेवा के महत्व पर जोर दिया. खालसा ग्रुप के सभी सदस्य ने नई ऊर्जा के साथ इस साल वर्ष 2025 में समाज सेवा और सामाजिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस समय खालसा ग्रुप के सभी सदस्य अमरजोत सिंघ जग्गी, दिलीप सिंघ बग्गा, रवींद्र सिंघ सलूजा (बिट्टू वीरजी), गुरविंदर सिंघ बेदी, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ नंदा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्डा, रतनदीप सिंघ बग्गा, आशीष मोंगा, गिरीश सिंघ सवाल, हरप्रीत सिंह गांधी, हरविंदर सिंघ राजपूत, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अजिंदर सिंघ मोंगा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, दिनेश सचदेवा, हिमिंदर सिंघ पोपली, राज सिंघ छाबड़ा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेराइ, गुरप्रीत सिंघ नंदा, प्रवीन सिंघ मोंगा, सतवंत सिंघ मोंगा, वकील सिंघ उपस्थित थे.

Back to top button