अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खामगांव पुलिस ने पकडी नकली नोटों की खेप

अमरावती/दि.29 – खामगांव-अकोला मार्ग पर टेंभूर्णी फाटे के निकट गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खामगांव पुलिस ने एक कार को रुकवाया तथा बडे पैमाने पर नकली नोटों की खेप बरामद की गई. इन नोटों को असली नोटों के बीच रखकर चलाये जाने का काम संबंधित लोगों द्वारा किया जाता है. ऐसा संदेह पुलिस द्वारा जताया गया है. क्योंकि पकडे गये लोगों में से एक व्यक्ति के खिलाफ इससे पहले ही नकली नोटों के मामले में अपराध दर्ज किया गया था.
इस मामले में असली और नकली नोटों के साथ ही फर्जी नंबर प्लेट रहने वाला चारपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया. आरोपियों द्वारा चिल्ड्रन बैंक के 61 बंडलों पर असली नोट चिपकाए गये थे. पकडे गये आरोपियों में सचिन भास्कर दुतोंडे (34, बरडे प्लॉट, खामगांव), मयूर किशोर सिद्धपुरा (34), विलास बाबूराव ठाकरे (38, अभय नगर, खामगांव) तथा लखन गोपाल बाजाज (33, डंडे स्वामी मंदिर) को गिरफ्तार किया गया.

Back to top button