अमरावतीमहाराष्ट्र

‘खम्मा खम्मा खम्मा रे कंवर अजमाल रा…’

हैदराबाद निवासी अनुराग भूतड़ा की वाणी में सुमधुर भव्य जम्मा जागरण

* रामदेव महाराज के जन्म व ब्यावला की झांकी
* तीन दिन में तृतीय आयोजन
अमरावती/दि.3– श्री रामदेव महाराज संस्थान द्वारा रामदेव बाबा के भादवा और माघ मेला उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष जारी माघ मेला महोत्सव में रविवार को वसंत पंचमी निमित्य भव्य दिव्य विशाल जम्मा जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें हैदराबाद निवासी सुविख्यात जम्मा गायक अनुराग भूतड़ा ने अपनी सुमधुर वाणी में बाबा का गुणगान करते हुए उनके जीवन के प्रसंगों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. ‘पता नहीं किस रुप में आकर नारायण मिल जायेंगे…’ जैसे भजनो ंद्वारा उन्होंने उपस्थित भक्तों में भक्ति रस का संचार कर उन्हें भक्ति के रंग में रंग दिया था.
राजापेठ के रामदेव बाबा मंदिर में रविवार की शाम 5 बजे मुख्य यजमान अणचीबाई नेमीचंदजी लुनिया परिवार मथानिया के हाथों सर्वप्रथम बाबा की पूजा अर्चना की गई. पश्चात ज्योत प्रज्वलित कर अखंड ज्योति का पूजन किया गया. हैदराबाद निवासी जम्मा गायक अनुराग भुतडा ने अपने भजन की शुरुआत गणेश पूजन से की. पश्चात बसंत पंचमी निमित्त सरस्वती माता का पूजन किया गया. पश्चात संकट मोचन हनुमान व बाबा की आरती से जम्मा जागरण की शुरुआत हुई. ‘जमला में आवे जब जाणा रे, सुगना का रे बिरा, जमला आओ जद जाणा रे…, सुगना रा बीरा थारों रामदेव नाम है,मेनादे रा लाडला थे, रुणीचे का श्याम है…, हमें मोरी सायल सुणो रे, सिद्द रामदेव हो ओ ओ जे, रामा सामी आवजो…, ये पगला है समझाने से समझे ना…, नारायणा नारायणा श्री व्यंकटेश्वर नारायणा…’ जैसे भजनों द्वारा बाबा का आवाहन कर उनके जन्म, परचे जिसमें घोडालिया, पांच पीर, ब्यावला तथा अंतिम आरती के साथ जम्मा का समापन हुआ.
इस अवसर पर बाबा के जन्म की झांकी बाबा का ब्यावला की झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. कार्यक्रम की प्रसादी ग्रहण के साथ देर शाम समाप्ती हुई. इस आयोजन हेतु रामदेव महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, गोविंद राठी, सीए राजेश हेडा, विट्ठलदास मोहता, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, किशोर केडिया, सुरेश करवा, मनमोहन जाजू, मंदिर प्रबंधक दीपक गाढ़वे अथक परिश्रम लिये. मुकेश लुनिया, जसवंत लुनिया, अंकित लुनिया, रश्मी लुनिया, श्रद्धा लुनिया, नमन लुनिया, अदिती लुनिया, रित लुनिया, अक्षरा लुनिया, नयन लुनिया, अपेक्षा लुनिया, सुधीर ठाकरे रजत जाजू, मनोहर भुतडा, श्याम अटल, पुखराज बोहरा, जम्मा गायक जय जोशी, खुशल करवा, अमित साबु, प्रकाश करवा, प्रदीप मुंधडा, नंदलाल सारडा, रमेश जालानी, गोपाल शर्मा, हस्तीमल टेलर, नितेश भट्टड, हरीराम चौधरी, विरेंद्र शर्मा, पंकज गांधी, अर्चित करवा, वल्लभ टवाणी, गोपाल राठी, जुगलकिशोर, राजेश व्यास, डॉ. श्यामसुंदर साबु, कुशल करवा, राजेश चांडक, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अनिल भट्टड, सुनील भट्टड, आतीश भंडारी, जम्मा गायक संगीता खंडेलवाल, घनश्याम लड्ढा, सुरेश साबु, एड. प्रदीप चांडक, गोपाल बजाज, एड. आशीष बजाज, जैन जाजू, विशाल लड्ढा, नंदु भुतडा, कल्पेश भट्टड, पवन कलंत्री, राजु चढार, उत्तमराव बनसोड, गणेश तायडे, प्रवीण अग्रवाल, एड. आशीष भंडारी, विशाल चांडक, आत्माराम उपाध्याय, डॉ. राजेश चांडक, निखील बंग, घेवाराम देवासी, संजय गांधी, मनमोहन जाजू, निशा जाजू, डॉ. राजेंद्र करवा, अजय राठी, संतोष राठी, शीतल राठी, प्रेमा सेदानी, सवईराम सुथार, डॉ. गोकुलदास सारडा, उमेश पनपालिया, अंकित पुरवार, अंकित सारडा, सरीता बलदेवा, चंदा भूतडा, संजय भूतडा, कांचन चांडक, संतोष चांडक, मधुसुदन डागा, दर्शन गांधी, उर्मिला गांधी, रेखा जाजू, अनिता जांगीड, पंकज खंडेलवाल, हर्षा राठी, नंदकिशोर राठी, नेतल राठी, रजनी राठी, संतोष शर्मा, पवन राठी, शीतल राठी, राजेश चांडक के साथ बडी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रही.

Back to top button