* सभी 24 परचों का सुंदर, श्लाघनीय बखान
* गुरु-शिष्यों की एतिहासिक प्रस्तुति के हजारों साक्षीदार
* श्रीरामदेवजी महाराज संस्थान का माघ मेला में आयोजन
अमरावती/दि.1– श्री रामदेव जी महाराज संस्थान का माघ मेला उत्सव शुरु होने के साथ जोरदार आगाज रहा जब शुक्रवार को माघ सुदी दूज पर गुरू और शिष्य की प्रस्तुति के साथ एतिहासिक सभी 24 परचों का अनूठा जम्मा जागरण का आयोजन सफल रहा . हजारों भक्त इन ऐतिहासिक क्षणों के साक्षीदार बने. देर रात तक चले जम्मा जागरण में जहां भाविकों की उपस्थिति कायम रही. अपितु बढती गई . उसी प्रकार बाबा के पारंपरिक भजनों, खम्मा खम्मा म्हारा रूणिचेरा धनिया, घोडलियो…., म्हारो हेलो सांभळो जी….सहित जन्म और ब्यावले की सजीव झांकियों ने दर्शकों का उत्साह एवं उल्लास बढा दिया था.
पूज्य पुखराज बोहरा, उन्हीं के शिष्य अमरावती के तेजी से उभरते जस गायक जय जोशी, विवेक गुप्ता, श्रीनिवास आसोपा, दीपक उपाध्याय, मनमोहन जाजू एक ही मंच पर जम्मा जागरण की प्रस्तुति बाबा भक्तों के लिए इस बार माघ मेले का वरदान स्वरूप रही. शुक्रवार शाम पास-पडोस के अनेक गांवों व शहरों से लोग अंबानगरी पधारे.
* महिलाओं की भारी भीड उमडी
राजापेठ स्थित श्री रामदेव मंदिर के प्रांगण में यह अनूठा जम्मा जागरण शुक्रवार को दोपहर 4.15 बजे से प्रारंभ हो गया था. संस्थान की ओर से अध्यक्ष किशोर गट्टानी और पदाधिकारियों ने जम्मा गायक बोहरा और साथियों का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया. वाद्य यंत्रों पर भी जस गायकों को सुंदर तालमेल प्राप्त हुआ. जिससे उपस्थित महिला श्रध्दालुओं की भारी भीड भगवान रामदेव बाबा की भक्ति सरिता से सराबोर हो गई थी. आयोजन स्थल को सुंदर लाइटिंग और पर्दो, झूमर से सजाया गया था. जम्मा जागरण का यजमानत्व नीतेश गोपालदास भट्टड परिवार ने किया है. बाबा के जन्मोत्सव और विवाहोत्सव की सजीव झांकियों ने आयोजन की शोभा, गरिमा बढा दी.
* आयोजन भव्य दिव्य
भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ मेला उत्सव महत्वपूर्ण माना जाता है. माघ सुदी दशम को बाबा ने दिव्य समाधि ग्रहण की थी. अत: बाबा के भक्त माघ मेले को लेकर बडे उत्सुक रहते हैं. ऐसे में एक ही समय 6 जस गायक गुरु-शिष्य का अंदाज सुनने, देखने का कौतूहल भाविकों में दिखाई पडा. रामदेव जी महाराज संस्थान के सभी ट्रस्टी सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, सीए राजेश हेडा, विठ्ठलदास मोहता, मनमोहन जाजू, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, सुरेश करवा आदि के साथ ही मंदिर प्रबंधक दीपक गाढवे व कई भक्त सर्वश्री रमेश मालानी, प्रदीप मूंधडा, रजत जाजू, सचिन राठी, पंकज गांधी, अमित साबू, रमेश जोशी, जयंत जाजू, मनोज हेडा, अजय राठी, सचिन साहू, अर्चित करवा, सागर गुप्ता, महेश लढ्ढा, हरिराम चौधरी, प्रवीण करवा, आनंद सेवक, नंदलाल सारडा, पल्लव टवानी, हस्तीमल टेलर, लकी पांडे, अक्षय व्यास, आशीष लढ्ढा, राजेश चांडक रिध्दपुर, अंकित राठी, कार्तिक व्यास और अन्य का योगदान रहा. सांची ज्योत जगाई गई थी. जिसकी जिम्मेदारी हमेशा की तरह मनोहर भूतडा और श्याम सुंदर अटल ने श्रध्दापूर्वक निभाई. आयोजन- अनुष्ठान को सफल सार्थक बताया गया. भाविकों ने खूब प्रशंसा की. सागर गुप्ता ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम का जल की वर्षा समस्त भाविकों पर की.
* कल अनुराग भूतडा की प्रस्तुति
रामदेव बाबा भक्तों को जम्मा जागरण की सतत तीन दिनों में तीसरी प्रस्तुति राजापेठ मंदिर में कल रविवार 2 फरवरी को मिलने जा रही है. हैदराबाद के जस गायक अनुराग भूतडा और उनका संगीत दल प्रस्तुति देगा. कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से प्रारंभ होने की जानकारी श्रीराम देव बाबा उत्सव समिति ने दी. आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती अणची बाई नेमीचंद लुणिया परिवार अमरावती, मथानिया है. बाबा भक्तों से विशाल जम्मा जागरण में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है.