अमरावती पधारे खांडल विप्र प्रदेशाध्यक्ष
रूथला का अमरावती शाखा द्बारा स्नेहिल सत्कार
* लातूर में अगले माह अधिवेशन व परिचय सम्मेलन
अमरावती/दि.01– खांडल विप्र महासभा पुष्कर अंतर्गत महाराष्ट्र खांडल विप्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जय नारायण जी रूथला का आज सबेरे अमरावती आगमन हुआ. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा अमरावती शाखा के मार्गदर्शक सीए दामोदर काछवाल के निवास पर अमरावती शाखा द्बारा रूथला और पधारे प्रदेश संगठन पदाधिकारी महासचिव शांतिलाल काछवाल, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर काछवाल, कार्यकारिणी सदस्य काशीराम रिनवा का स्नेहिल सत्कार किया गया.
इस समय सीए काछवाल के साथ अमरावती शाखा के संरक्षक चंदूलाल जोशी, महावीर पीपलवा, सचिव दिलीप पीपलवा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश रिनवां, युवक अध्यक्ष गोविंद जोशी, उपाध्यक्ष आशीष पीपलवा, कुणाल जोशी की उपस्थिति रही. प्रदेश महासचिव शांतिलाल काछवाल ने लातूर में अगले माह आयोजित परिचय सम्मेलन और अधिवेशन के आयोजन की जानकारी दी.
* 11-12 मई को खांडल कुंभ
प्रदेशाध्यक्ष जय नारायण रूथला ने अगली 11-12 मई को लातूर के गिरवलकर सभागार में आयोजित परिचय सम्मेलन तथा अधिवेशन में अधिकाधिक संख्या मेें उपस्थित रहने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन खांडल कुंभ के रूप में हो रहा है. आयोजक शाखा सभा लातूर सभी के लिए सुंदर प्रबंध कर रही हैं. अपने-अपने क्षेत्र से परिचय सम्मेलन की प्रविष्ठियां अधिकाधिक संख्या में भेजने और अभिभावकों के साथ प्रत्याशी के अवश्य उपस्थित रहने का भी आवाहन किया. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज की घडी में परिचय सम्मेलन के आयोजन और अधिक महत्वपूर्ण तथा उपयोगी हो गये हैं. ऐसे आयोजनों का लाभ सभी को लेना चाहिए.
* चार भवनों में प्रबंध, आयोजन शानदार
महासचिव शांतिलाल काछवाल ने बताया कि लातूर में वर्षो बाद आयोजन हो रहा हैं. समाज बंधु- भगिनी के लिए चार भवन, धर्मशाला में ठहरने आदि की व्यवस्था की है. उसी प्रकार स्मरणिका भी प्रकाशित होगी जो प्रविष्ठियों पर नि:शुल्क उपलब्ध की जायेगी. संपूर्ण स्मरणिका रंगीन पृष्ठों की होगी. अत: 15 अप्रैल से पहले प्रविष्ठियां दिए गये पतों पर इमेल अथवा सोशल मीडिया से भेजी जाए , तो भी बेहतर रहेगा. प्रदेशाध्यक्ष के आवाहन पर अमरावती खांडल विप्र बंधुओं ने तत्काल सहयोग राशि प्रदान की. संचालन तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मीकांत काछवाल ने किया. आयोजन हेतु सीमा काछवाल का योगदान प्राप्त हुआ.