अमरावतीमहाराष्ट्र

खंडेला धाम रथ यात्रा 9 को अमरावती में

श्री खंडेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट

अमरावती/दि.7-श्री खंडेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट द्बारा राजस्थान के सीकर से खंडेला धाम रथ यात्रा निकाली गई है. शेगांव- अकोला होते हुए रथ यात्रा सोमवार 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे अमरावती पहुंचेगी. बडनेरा रोड के नेवैद्यम रिसॉर्ट में यात्रा का स्वागत किया जायेगा. उपरांत यात्रा परतवाडा- अचलपुर हेतु प्रस्थान करेगी. संयोजक नेवैद्यम के संचालक घनश्याम खंडेलवाल है.
स्थानीय कार्यक्रम के संचालन हेतु खंडेलवाल सेवा समिति अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल की अध्यक्षता में विजय असोसिएट्स भोंगाडे कॉम्प्लेक्स में सभा आयोजित की गई. इस समय उपाध्यक्ष विजय भाईजी खंडलेवाल, सलाहकार सुरेश मेठी, पूर्व अध्यक्ष सीए आर आर खंडेलवाल, उपाध्यक्ष मनीष खंडेलवाल, सुमित खंडेलवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शशांक खंडेलवाल, सचिव विजय खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य नितिन खंडेलवाल, वरिष्ठ मंडल, महिला मंडल और सभी पदाधिकारी आयेाजन को सफल सार्थक करने में जुटे हैं.
अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल ने बताया कि खंडेला धाम में विराजमान 37 कुलदेवीयों की पूजा अर्चना, आरती पश्चात मैनेंजिंग ट्रस्टी पुरूषोत्तम गुप्ता का आदर सत्कार और भोजन प्रसादी रूपरेखा तैयार की गई. यात्रा के माध्यम से समाज के तीर्थक्षेत्र एवं कुलदेवी माता के संबंध में आवश्यक व उपयोगी जानकारी दी जायेगी.

Back to top button