* आम आदमी पार्टीच्या मागणीला यश
अमरावती/दि.5– प्रभाग क्र 9 वडाली स्थित खंडेलवाल लेआऊट व बागडे लेआऊट परीसर में विद्युत खंबे पर पथदिए लगाए गए. जिसके कारण परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा उठा. इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के पूर्व युवा आघाडी अध्यक्ष नागेश लोणारे के लगातार किए गए प्रयासों को सफलता मिली हैं.
मनपा प्रशासन के प्रकाश विभाग ने खंडेलवाल लेआऊट, बागडे लेआऊट, शितला विहार, वरून नगर, परीसर के विद्युत खांबों पर 14 पथदिये लगाए हैं. बता दें कि शहर के खंडेलवाल लेआऊट व बागडे लेआऊट में रास्ते के बाजू विद्युत खंबे पर पथदिये न रहने से रात के समय यहां के नागरिकों को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी. जिसके कारण लोणारे ने मनपा प्रकाश विभाग से यहां प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की थी, जिसके बाद मनपा प्रशासन ने यहां लाईट की व्यवस्था की. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नागेश लोणारे व मनपा प्रकाश विभाग का नंदकराव विघ्ने, वासुदेव डोंगरे, धनराज वाकोडे, सुखदेव म्हैसकर, पवन रामटेके, शेषराव राऊत, धनराज बागडे, पांडुरंग भडके, सिध्दार्थ शेंडे, विनोद इंगळे, सोमकुवर साहेब, चंद्रशेखर वानखडे, सागर धाकडे, शोनिल सुखदेवे, एम आर गोंडाने, रुपेश ठवली, दिपक सहारे, कपील धवणे, पंडीत भाऊ, राऊत साहेब, आकाश दामोधरे, गवई भाऊ, रूषीकेश चवरे, शोभा डोंगरे, बेबी विघ्ने, लता तायडे, प्रेमिला भगत, लता रामटेके, पुष्पलता वाकोडे, यशोधरा भडके, पंचशिला म्हैसकर, पद्मा बागडे, आशा राऊत, वैशाली बनसोड, वर्षा रामटेके, वैशाली मेश्राम, सिमा मोहोड, भारती लोणारे, त्रिशला राऊत, अंजली चवरे, मयुरी लोणारे, रोशनी बेठेकर, जिजा गवई, नंदिनी ढोके, मालती सुखदेवे, पिंकी धर्माले आदि परिसर के नागरिकों ने आभार माना