अमरावती दि.23 – दीपावली के पर्व पर हर एक व्यक्ति नये कपड़ों तथा मिठाइयों के साथ खुशियों के पल व्यतित करना चाहता हैं. लेकिन कुछ लोग आज भी आर्थिक परिस्थिति ठीक न होने से इन खुशियों से वंचित रहते हैं.इस बात को ध्यान में रखकर शहर के बड़े उद्यमी तथा व्यवसायी खंडेलवाल परिवार की ओर से ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया. स्व. शांताबाई हरीशचंद्र खंडेलवाल तथा स्व. मीनाक्षी हरीशचंद्र खंडेलवाल की स्मृति में करीब 700 महिलाओं को दीपावली पर्व पर साड़ियों की भेंट दी गई. फ्रेजरपुरा से खंडेलवाल परिवार का पुराना रिश्ता हैं. जहां पर कुछ समय तक इस परिवार ने निवास किया था. ऐसे में इस क्षेत्र से अपने लगाव को देखते हुए उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक अस्पताल का निर्माण किया था. जहां पर जरुरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य उपलब्ध करवाई जा रही थी. उसी अस्पताल परिसर में आज इन महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर खंडेलवाल परिवार के धनराज, रूपचंद, दीपक, घनश्याम, विजय, शशांक, शुभम एवं सदस्यगण मौजूद थे.इस कार्यक्रम में संजू बानोड़े, बाळासाहब लोहारे, राजगुरु हिंगमिरे का सहयोग रहा.