अमरावती

खंडेलवाल महिला मंडल ने हरियाली तीज का पर्व उत्साह से मनाया

परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना की

* रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.29– हरियाली तीज के महत्व को ध्यान में रखते हुए हर्षोल्लास के साथ खंडेलवाल महिला मंडल ने उत्सव मनाया. महिला मंडल की अध्यक्ष हर्षा रावत और सभी पदाधिकारियों ने हरियाली तीज उत्सव का आयोजन कर सक्रियता से सहभाग लिया. हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के पर्व के रुप में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा-अर्चना करती हैं, सुखी वैवाहिक जीवन के साथ ही घर में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना करती हैं. हरियाली तीज के पावन पर्व पर प्रेमा भूसर के आतिथ्य में उनके निवास पर खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस आयोजन में सुंदर झांकी, झूला सजावट के साथ परिसर जगमगा रहा था. हरियाली तीज के दिन हरे या लाल, गुलाबी रंग की साड़ी या लहरिया पहनकर सज- धज कर महिलाओं द्वारा झूला झूलने का विशेष महत्व है.

‘पहले आओ पहले पाओ’
‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर सरप्राइज गेम खिलाए गए. उसमें धारणा खंडेलवाल विजेता रहीं. सुलेखा खंडेलवाल ने बहुत ही सुंदर मंच संचालन किया. बीच-बीच में सरप्राइज प्रश्न पूछ कर सभी को खूब हंसाया. सभी विजेताओं को गिफ्ट दिये गये. माचिस की डिब्बी में हरी चीजें भरकर लाओ इस प्रतियोगिता में सुनीता खंडेलवाल विजेता रहीं. हरियाली तीज के उत्सव में अगस्त थीम पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए गये.सबसे पहले भगवान गणेश को मनाते हुए वान्या खंडेलवाल ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी.
* रंगारंग प्रस्तुति ने बांधा समा
छोटे कान्हा के रूप में शौर्य खंडेलवाल ने मन मोह लिया. अक्षदा खंडेलवाल, प्राची खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल, स्वीटी खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, रुचि खंडेलवाल, राधिका खंडेलवाल, धारणा खंडेलवाल, शिवानी खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, जान्हवी खंडेलवाल ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में खंडेलवाल महिला मंडल की कार्यकारी सदस्या हर्षा खंडेलवाल, सुलेखा खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, सोनी खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, वर्षा खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, रेनू खंडेलवाल द्वारा कॉमेडी नृत्य प्रस्तुत कर सबको लोटपोट किया. कार्यक्रम में श्वेता खंडेलवाल ने आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी दी. अंत में स्वादिष्ट सहभोज का सभी ने लाभ लेते हुए सभी ने हरियाली तीज कार्यक्रम में उत्साह से सहभागी लिया

Related Articles

Back to top button