खंडेलवाल महिला मंडल का रंगारंग रहा संक्रांति स्नेह मिलन
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
* राम दरबार की झांकी प्रस्तुति ने मोहा
अमरावती/दि.19– खंडेलवाल महिला मंडल ने हर साल की तरह इस साल भी संक्राति स्नेह मिलन का कार्यक्रम इस वर्ष अध्यक्षा हर्षा खंडेलवाल के निवास पर हर्षोल्लाास से मनाया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिलाओं का हल्दी कुमकुम और तिल-गुड़ देकर स्वागत किया गया. हिंदू सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्याधाम में श्रीरामजी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर विशेष इसी थीम को लेकर मंडल ने बहुत ही अनोखी राम दरबार की झांकी प्रस्तुत की. उसमें रामजी की भूमिका अर्निशा खंडेलवाल, सीता तनीषा निखिल खंडेलवाल, लक्ष्मण देवांश निखिल खंडेलवाल और श्री हनुमानजी की भूमिका शुभ सुमित खंडेलवाल ने निभाई. पश्चात मंडल की अध्यक्षा हर्षा खंडेलवाल और पदाधिकारी कोमल खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल ने राम दरबार के स्वागत में बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.
तिल के व्यंजन घर से बनाकर लाओ इस प्रतियोगिता में प्रथम कोमल खंडेलवाल, द्वितीय राखी खंडेलवाल एवं रुचि खंडेलवाल विजेता रही. परम्परानुसार महिला मंडल की नववर्ष की कार्यकारिणी चुनाव में सर्व सहमति से संगीता खंडेलवाल का अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया. भूतपूर्व अध्यक्षा हर्षा खंडेलवाल ने नए अध्यक्षा को सम्मानित कर स्वागत किया और बधाईया देते हुए नये वर्ष के कार्यकाल की जिम्मेदारी सौंपी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के सभी पदाधिकारी हर्षा खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, सुलेखा खंडेलवाल, रेनू खंडेलवाल, सोनी खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, वर्षा खंडेलवाल, कोमल खंडेलवाल, मोनिका खंडेलवाल, शीतल खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल ने अथक प्रयत्न करके कार्यक्रम को सफलतम बनाया. कार्यक्रम का मंच संचालन सुलेखा खंडेलवाल बहुत ही अनोखे अंदाज में पेश किया. अंत में सोनी खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.