
* स्वीट 16 में सावित्री भूकमारिया प्रथम
अमरावती/दि.24– राजस्थानी और मारवाड़ी समाज के सबसे बड़े त्यौहार गणगौर की शुरुआत होली से होती है उसके बाद शीतला सप्तमी की पूजा होने के बाद गणगौर माता का बिन्दोरा निकाला जाता है. हर साल की तरह इस साल भी खंडेलवाल महिला मंडल अमरावती द्वारा 22 मार्च को गणगौर का बिन्दोरा बड़ी ही धूमधाम से निकला गया . जिसमें छोटे छोटे बच्चे ईसर गौर बनकर मन को लुभा रहे थे .जिसमें मिष्टी, पाणिनि, लक्षिका,ईसर गौर बने थे.राखी,प्रियंका पितलिया, सोनी, मनीषा खंडेलवाल द्वारा गणगौर के गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रेमा,ममता भूसर,बेला रावत ,दुर्गा खंडेलवाल,हर्षा,मेघा,वैशाली,मोनिका, कोमल, शीतल , वर्षा रावत, एकता , ममता खंडेलवाल, शिवानी,सुनीता,सुषमा ,ज्योति दूसाद इन्होंने अपने नृत्य द्वारा गौर पूजा का महत्व प्रस्तुत किया.स्वीट 16 प्रतियोगिता में सावित्री भूकमारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ट्विनिंग टैलेंट प्रतियोगिता में शीला , अलका दूसाद देवरानी , जेठानी बन और कोमल रावत , कविता खंडेलवाल ने चार्ली चैपलिन बन सबका मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया.इस पूरे कार्यक्रम में सबसे बड़ा सहयोग गायत्री तांबी, भगवती सिरोया, अलका दूसाद, शीला दूसाद का रहा.प्रेमा भूसर और कोमल रावत ने नृत्य की तैयारी में विशेष सहयोग रहा. मंडल की अध्यक्षा ज्योति दूसाद द्वारा सभी का सम्मान किया गया. मंडल की सचिव सुनीता दुसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया. मंडल की कार्यकारिणी सदस्या सोनी खंडेलवाल, रेणु रावत, धारणा रावत, स्वाती बंब, पिंकी खंडेलवाल, मेघा रावत इन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयत्न किए.कार्यक्रम में सुलेखा घीया, वर्षा भूसर, श्रुति सिरोया, सुजाता सिरोया, ज्योति खूंटेटा, अनुपमा रावत, कोमल पितलिया, कीर्ति रावत, रेखा रावत,सुनीता रावत, श्वेता रावत,अनीता घीया, राजश्री घीया, श्रुति खंडेलवाल, विजया रावत, प्राची रावत, मीना बडेरा, रेशु माली, पूनम भूसर,पुनीता माली,प्रमिला रावत,कोमल रावत, खुशबू खूंटेटा, सीमा दुसाद,इन सभी की उपस्थिति विशेष रही.स्वीटी खंडेलवाल ने मंच संचालन किया .