अमरावती

सभी क्षेत्रों में खंडेलवाल की सहभागिता- एक उपलब्धि

अध्यक्ष सी.ए. राजेंद्र खंडेलवाल का प्रतिपादन

* दीपावली अन्नकूट, छप्पन भोग एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम
अमरावती/दि.20– खंडेलवाल समाज में पूर्वजों के दान-धर्म-सेवा और समर्पण के साथ सभी को साथ लेकर चलने की प्रेरणा इन गुणों को अंगीकार करने से खंडेलवाल समाज आज हर क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाए हुए है. कोई भी धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक, औद्योगिक या राजनीतिक आयोजन हो, हर जगह खंडेलवाल समाज का प्रतिनिधित्व बना रहता है. सिमित संख्या में होने के बावजूद हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर किर्ति अर्जित करना यह अपने आप में एक उपलब्धि है,इस आशय का प्रतिपादन खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सी.ए राजेन्द्र खंडेलवाल ने किया. वे खंडेलवाल समाज के अन्नकूट प्रसाद एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम मे बोल रहे थे. इस अवसर पर खंडेलवाल वरिष्ठ नागरिक मंच से श्री श्यामसुंदरजी खंडेलवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष सौ. हर्षा खंडेलवाल, नवयुवक संघ के अध्यक्ष शशांक खंडेलवाल मंचासिन थे.

चिरायु मनीष खंडेलवालद्वारा शंखनाद एवं जय जगदीश हरे की सामूहिक आरती के पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. युवा वर्ग से अनुज मनोज खंडेलवाल,चिरायु मनीष खंडेलवाल ने अपना परिचय, शुभकामनाए एवं कार्यों की जानकारी दी. स्थानीय बडनेरा रोड स्थित नवनिर्मित श्री हरिचंद मंगलम लॉन में संपन्न कार्यक्रम में खंडेलवाल समाज के सभी बच्चें, युवक, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों ने उपस्थित रहकर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम मे छोटे बच्चों ने श्लोक एवं मंत्र पठन करके सभी को मंत्रमुग्ध किया. जिसमे गणपति अथर्वशिष – अयांश अंशुल खंडेलवाल, अथर्व अंकुर खंडेलवाल, ईशान विजय खंडेलवाल, पसायदान श्र्लोक – धारना निलेश खंडेलवाल, शिव तांडव – मिष्टी नीरज रावत , पाणिनि नीरज खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर हरिचंद मंगलम के संचालक श्री रुपचंद खंडेलवाल का दुपट्टा एवं पुष्प से सत्कार किया गया. कार्यक्रम में पधारे सभी आगन्तुको का जय श्रीराम एवं राधे-राधे के दुपट्टे को पहनाकर स्वागत किया गया. समाज में पहली बार इस स्वागत को सभी ने सराहा. विनोद खंडेलवाल, श्री अशोक खंडेलवाल, प्रा. कमल खंडेलवाल, हर्षा खंडेलवाल सौ स्वीटी खंडेलवाल ने दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाए दी.नागपुर में खंडेलवाल समाज के परिचय सम्मेलन की जानकारी समाजसेवी एवं पत्रकार हुकमीचंद खंडेलवाल ने दी.मंच संचालन सचिव सुमीत खंडेलवाल ने किया.

Related Articles

Back to top button