अमरावतीमुख्य समाचार

खंडोबा विवाह उत्सव का उल्लास

हजारों ने किए जलका शाहपुर में दर्शन

चांदुर रेलवे/दि.9- विदर्भ के एकमात्र खंडोबा देवस्थान जलका शाहपुर में खंडोबा विवाह उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया. जिसमें न केवल अमरावती जिले बल्कि आस-पास के नगरों, गांवों से भी बडी संख्या में श्रद्धालु सहभागी हुए. खंडोबाराया का गगनभेदी जयकारा लगाया गया. उसी प्रकार निकाली गई पालखी को उठाने की भी भक्तों में होड रही. पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा में खंडोबा के अनेक मंदिर है. जहां यह उत्सव बडे धूमधाम से मनाया जाता है. विदर्भ का एकमात्र खंडोबा मंदिर जलका में है. जहां भाविक श्रद्धापूर्वक उमडे थे.
भाविकों में उत्साह की लहर देखी गई. खंडोबा का बानुबाई और मालसाबाई से विवाह का उत्सव आयोजित किया जाता रहा है. जिसके तहत जलका शाहपुर में सुंदर पालखी यात्रा निकाली गई. उत्सव में सर्वश्री नारायणराव इंगले, सत्यनारायण अग्रवाल, मोहन इंगले, शरद मोरे, पुरुषोत्तम मंडलकर, मोतीराम भगत, प्रकाश पवार, पुंडलिकराव बायस्कार, नितिन पाथरे, विनोद येडकर, विजय कालमेघ, सुरेश भगत, सपकाल, किशोर वानखडे, प्रकाश भुयार, गजानन इंगले, गांव की मंडली सहित अमरावती से कौशिक अग्रवाल और उनके साथी उत्साह से शामिल हुए.

Back to top button