अमरावतीमुख्य समाचार

खापर्डे बगीचा की चोरी का आरोपी दबोचा

राठोड और भारती के यहां की घटनाएं

अमरावती/दि.5– खापर्डे बगीचा में युवराज राठोड और चंदन भारती के घर हुई चोरी की दो घटनाओं के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस दबोचने में सफल हुई है. आरोपी दिनेश वासुदेव भारसाकले (46, निंभी चिनका, जि. अकोला) ने दोनों घरों में चोरी करना कबूल किया है. आरोपी से 4 हजार रुपए जब्त हुए है. मोबाइल हैंडसेट और अन्य वस्तुएं रिकवर करने की कोशिश पुलिस कर रही है. यह कार्रवाई निरीक्षक विजय वाकसे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राजेश सपकाल, दीपक श्रीवास, शिरीष सावरकर, प्रकाश मिसाल, सतीश खंडारे, मंगेश दिघेकर, मोहम्मद समीर ने की.
पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ अपार्टमेंट में रहनेवाले युवराज राठोड के घर का दरवाजा खुला था. उनके यहां से 4 हजार रुपए तथा नेहाल मुरीयाल के घर में किराए से रहते चंदन भारती के घर से दो मोबाइल हैंडसेट कीमत 28 हजार और मंदिर की दानपेटी से लगभग 800 रुपए चोरी गए थे. सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था. गोपनीय खबरी से आरोपी दिनेश भारसाकले का पता चला. उसे पकड लिया गया.

Back to top button