खरबी की जि.प. शाला में उत्साह के साथ मनाया गया स्नेह संमेलन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेक विद्यार्थी हुए शामिल
चांदुर रेलवे/दि.31 – तहसील के खरबी (मांडवगड) की जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला में वार्षिक स्नेह संमेलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर संमेलन का उद्घाटन पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ. सतीश देशमुख के हाथों किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष राहुल तांबुले, उपाध्यक्ष गजानन मेश्राम, सदस्य विनोद बावने, गजानन गुजर, ग्रा. पं. सदस्य मतीन शहा, राजू नेरकर, संजय डगवार, संजय मडावी, शरद काले, अब्दुल औंधकर आदि उपस्थित थे. शाला के वार्षिक स्नेहसंमेलन की शुरुआत ‘माझ्या पप्पाने गणपति आणला’ गीत से हुई. शाला के नन्हें विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर गीत, गणपति नृत्य, भीमगीत, गोंडी नृत्य, किसान नृत्य, राष्ट्रीय एकात्मता पर आधारित नाटिका, मंगला गौरी, फॅन्सी डान्स, पुराने खेल, फिल्मी रिमिक्स गीत आदि विविध गीतों पर कुल 33 नृत्य प्रस्तुत किए गए. इसमें कक्षा पहली से सातवी के 100 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम में गांव के नागरिकों की तरफ से विद्यार्थियों को नकद रकम, बिस्कीट, चॉकलेट, पेन आदि पुरस्कार दिए गए. कार्यक्रम का नियोजन शाला की मुख्याध्यापिका अर्चना जावले ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ शिक्षक अनिल चौधरी, दर्शना कोडापे, ललिता नवरे, गौरी नवथलकर ने अथक परिश्रम किया. संचालन ललिता नवघरे ने किया. कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष राहुल तांबुले, उपाध्यक्ष गजानन मेश्राम व सभी सदस्यों का सहयोग मिला. कार्यक्रम में पालक सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.