अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुरुकुंज में खडगे ने मांगे यशोमति के लिए वोट

गुरुकुंज मोझरी/दि.9 – तिवसा विधानसभा क्षेत्र की महायुति प्रत्याशी एवं कांग्रेस की बडी नेता यशोमति ठाकुर के प्रचारार्थ आज दोपहर बाद स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खडगे ने यहां गुरुकुंज में विशाल जनसभा को संबोधित कर मविआ की सत्ता लाने का आवाहन किया. इस समय मंच पर कांग्रेस और शिवसेना उबाठा, राकांपा शरद पवार गट के प्रमुख पदाधिकारी व नेता उपस्थित थे. खडगे ने महाराष्ट्र को बचाने के लिए मविआ को विजयी करने की अपील की.

Back to top button