अमरावतीमुख्य समाचार

खरीदी-विक्री संघ, पतसंस्था और सहकारी बैंक चुनाव 4 दिसंबर को

उपनिबंधक कार्यालय द्बारा कार्यक्रम की घोषणा

* नामांकन करने का आज आखरी दिन
अमरावती/दि.3 – जनता सहकारी और वरुड बैंक के साथ कुछ पतसंस्था के चुनाव उपरान्त 10 विविध खरीदी-विक्री संघ, पतसंस्था और सहकारी बैंकों की नामांकन प्रक्रिया शुरु है. गुरुवार 3 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है. 4 दिसंबर को चुनाव होने जा रहा है. डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के चुनाव कार्यक्रम की सप्ताह भर में घोषणा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि, सहकारिता प्राधिकरण ने सहकार क्षेत्र में चुनाव पर स्टे हटा दिया. जिससे तमाम चुनाव प्रक्रिया ने रफ्तार पकड ली.
जहां चुनाव होने जा रहे उनमें धामणगांव रेल्वे तहसील के दत्तापुर खरीदी-विक्री सहकारी संघ, श्री नवदुर्गा नागरी सहकारी पतसंस्था धामणगांव, धारणी तालुका सहकारी खेती खरीदी-विक्री संस्था, दर्यापुर तालुका खेती खरीदी-विक्री संस्था, अंजनगांव सुर्जी नागरी सहकारी बैंक, एकवीरा नागरी सहकारी पतसंस्था अंजनगांव सुर्जी, शरनिरा नागरी सहकारी पतसंस्था अंजनगांव सुर्जी, विद्युत कर्मचारी के्रडिट को-ऑपरेटीव सोसायटी अंजनगांव सुर्जी, महाराष्ट्र राज्य बिजली कंपनी अभियंता सहकारी पतसंस्था अमरावती और मनपा शिक्षण सेवक सहकारी संस्था का समावेश है. नामांकन प्रक्रिया आज पूर्ण हो रही है. इसके बाद नाम पीछे लेने, नामांकन की जांच, आक्षेप और उम्मीदवारों की सूची घोषित हेागी. जरुरत पडने पर 4 दिसंबर को एक ही दिन में मतदान होगा.
उल्लेखनीय है कि, सहकारिता क्षेत्र के चुनाव का ऐलान बारिश के मौसम में हो गया था. अतिवृष्टि का आलम होने से चुनाव को राज्य शासन ने स्थगनादेश दिया. जिससे अनेक संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया अधबीच में रोकनी पडी. पिछले माह सभी चुनाव से स्थगनादेश हटा लिया गया. फलस्वरुप सहकारिता चुनाव प्राधिकरण ने जिस स्थिति में चुनाव रोका था, उसी स्थिति में प्रक्रिया को आगे बढाया है. जनता और वरुड बैंक सहित विविध पतसंस्था और सहकारी संस्था के चुनाव हो चुके है. गत 19 जुलाई को खरीदी-विक्री संघ और पतसंस्थाओं की फाइनल मतदाता सूची घोषित की गई थी. उसी आधार पर चुनाव लिये जा रहे है. प्रतिष्ठित पंजाबराव देशमुख बैंक के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र हो सकती है.

Related Articles

Back to top button