अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – इस वर्ष खरीफ मौसम में किसानों को किये गये फसल कर्ज का वितरण अधिक मात्रा में किया गया. कर्ज वितरण का प्रतिशत करीबन 71 से अधिक होककर वह गत दशकभर में सबसे अधिक प्रतिशत साबित हुआ है. गत वर्ष 63 प्रतिशत कर्ज वितरित किया गया था.
खरीफ मौसम 2021 के लिए अमरावती जिले में 1 लाख 64 हजार 960 किसानों को 1201 करोड़ रुपए कर्ज वितरण का लक्षांक ठहराया गया है. 1 अप्रैल से 29 जुलाई इस कालावधि में 89 हजार 279 किसाों को 858 करोड़ 15 लाख रुपए फसल कर्ज वितरित किया गया. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक व्दाराइस बार अधिक कर्ज वितरित किये जाने से कर्ज वितरण का प्रतिशत 71 तक पहुंचा है. सरकार की ओर से हमी मिलने के बाद राष्ट्रीयकृत व निजी क्षेत्र की बैंकों ने इस बार कंजूसी का नियोजन अवलंबित न करते हुए कर्ज वितरित किया.
राष्ट्रीय बैंकों ने निर्धारित 718 करोड़ में से 454 करोड़ का तो निजी क्षेत्र की बैंकों ने 60 प्रतिशत तक कर्ज वितरित किया. 89 हजार 700 में से 45 हजार 467 खातेदार किसानों को कर्ज दिया गया है. वहीं निजी बैंकों ने 63 करोड़ के लक्षांक में से 731 किसानों को 14 करोड़ 90 लाख रुपए कर्ज वितरित किया है. यानि निजी बैंकों ने सिर्फ 24 प्रतिशत कर्ज दिया है. राष्ट्रीय व निजी बैंकोकं की तुलन में जिला मध्यवर्ती बैंक ने इस वर्ष भी कर्ज वितरण के समय काफी ढील दी है. 67 हजार किसानों के लिए जिला बैंक के 405 करोड़ का लक्षांक था. जिसमें से 45 हजार 679 किसानों ने इस बैंक से फसल कर्ज लिया है. बैंक ने कुल लक्षांक में से 377 करोड़ फसल कर्ज वितरित किया है.