अमरावती

खरीफ फसल स्पर्धा में अधिक से अधिक किसान हो शामिल

जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी खर्चान ने किया आवाहन

अमरावती/ दि. 15- फसलों की उत्पादकता बढाने हेतु और किसानों को प्रोत्साहन देने हेतु कृषि विभाग द्बारा खरीफ सीजन के लिए फसल स्पर्धा आयोजित की गई है. जिसमें सहभाग लेने हेतु मूंग व उडद उत्पादक किसान 31 जुलाई से पहले तथा धान, जवारी, बाजरी, मक्का, नाचनी, तुअर, सोयाबीन, मूंगफली व सूर्यफूल उत्पादक किसान 31 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने जिले के अधिक से अधिक किसानों से इस फसल स्पर्धा में हिस्सा लेने का आवाहन किया है.
इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देेते हुए बताया गया कि यह स्पर्धा सर्वसाधारण व आदिवासी गट में तहसील स्तर पर ली जायेगी और दोनों गुटों में 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये के 3 प्रथम पुरस्कार दिए जायेंगे. इसके अलावा जिलास्तर पर 10 हजार, 7 हजार व 5 हजार रूपये के 3 पुरस्कार दोनों गुट में प्रदान किए जायेंगे. वहीं विभाग स्तर पर 25 हजार , 30 हजार व 15 हजार तथा राज्यस्तर पर 50 हजार, 40 हजार और 30 हजार रूपये के तीन-तीन पुरस्कार दोनों गुट में प्रदान किए जायेंगे.
इस स्पर्धा में शामिल होने के इच्छुक किसानों द्बारा अपने खेतों में कम से कम 10 आर क्षेत्र में स्पर्धा में शामिल खरीफ फसलों की बुआई करनी होगी. साथ ही एक ही समय एक से अधिक फसलों के साथ किसानों द्बारा इस स्पर्धा में हिस्सा लिया जा सकेगा. इस स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु संबंधित किसानों द्बारा निर्धारित शुल्क के साथ कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृषि सहायक पर्यवेक्षक मंडल अधिकारी तथा तहसील व जिला कृषि कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है, ऐसा भी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान द्बारा बताया गया है.

Related Articles

Back to top button