अमरावती

खरीफ फसल नियोजन कार्यशाला सराहनीय उपक्रम

विधायक प्रताप अडसड का कथन

धामणगांव रेलवे/ दि.27-आम्ही बालाजी फाउंडेशन के माध्यम से किए गए कार्यशाला के नियोजन को देखते हुए निश्चित ही किसानों को नई तकनीक व मार्गदर्शन में सहयोग मिलेगा. यह उपक्रम सराहनीय है. इसके साथही पंजाबराव डख का मौसम संबंधी व्यक्त किया गया अनुमान हमेशा 99 प्रतिशत सही होता है, यह बात विधायक प्रताप अडसड ने कही. तथा सभी किसान भाईयों को इस कार्यशाला में सहभागी होने का आह्ववान किया. आम्ही बालाजी फाउंडेशन, बालाजी कृषि केंद्र धामणगांव रेलवे, बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड नई दिल्ली व कर्नाटका एग्रो केमिकल्स बेंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में भव्य खरीफ फसल नियोजन कार्यशाला व चर्चासत्र का आयोजन धामणगांव रेल्वे में किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक अडसड, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक हेमंत शेलार, क्षेत्रीय विक्री प्रबंधक नामदेव घुले उपस्थित थे. कार्यशाला में कपास, सोयाबीन, तुअर फसल संदर्भ में तज्ञों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई. इस समय प्रेजेंटेशन शुरु रहते दौरान सभी किसानों के साथ विधायक प्रताप अडसड ने कार्यशाला में उपस्थिति दर्शाई. कार्यशाला में किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button