अमरावती/ दि. 24- खरीफ सत्र की शुरुआत होकर डेढ़ महीना बीत गया. बावजूद राष्ट्रीयकृत बैंकों का दुर्लक्ष दिखाई दे रहा है. जिसके चलते किसान दिक्कत में आ गए हैं. इसके विपरीत जिला बैंकों ने लक्षांक की तुलना में अब तक 97 प्रतिशत कर्ज वितरण किया है. जिससे जिले के कर्ज वितरण का आकड़ा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
कुछ बैंकों का कर्ज वितरण कम होने से तत्कालीन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिला प्रशासन के इन बैंकों में से खाते निकालने की सूचना दी है. जिसका इन बैंकों पर कोई असर न होते दिखाई दे रहा है. इस बार बैंकों को 1450 करोड़ रुपए का कर्ज वितरण का लक्षांक है. जिसकी तुलना में बैंकों ने 98823 किासन खातेधारकों को 1154 करोड़ का कर्ज वितरीत किया है.जो 80 प्रतिशत है.
किसानों का कहना है कि बैंकों द्वारा फसल कर्ज वितरण के लिए फिस से सिबील स्कोअर देखने पड़े है. एसएलबीसी का आदेश का पालन न किये जाने से इन बैंकों पर कार्रवाई करना चाहिए. वहीं निजी फायनान्स का कर्ज होने से राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा फसल कर्ज नकारा गया है. सिबील कम होने की बात कही जा रही है.
* जिला बैंक का सर्वाधिक 97 प्रतिशत कर्ज वितरण
जिला बैंक को इस बार 565 करोड़ का कर्ज वितरण का लक्षांक दिया गया था. इस बैंक ने 51450 खाताधारकों को 550.07 करोड़ का वितरण किया है.
* 97 प्रतिशत कर्ज वितरण
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है. अधिकांश बैंकों का फसल कर्ज वितरण का प्रतिशत अच्छा है व फिलहाल वितरण शुरु है.
– पंकज कुमार, व्यवस्थापक, अग्रणी बैंक
* किस बैंक का कितना कर्ज वितरण?
-स्टेट बैंक ः
स्टेट बैंक को इस बार 260 करोड़ का कर्ज वितरण का लक्षांक था. इस बैंक ने अब तक 13518 खातेधारकों को 167.97 करोड़ का कर्ज वितरण किया.
– सेंट्रल बैंक
सेंट्रल बैंक को इस बार 162 करोड़ का कर्ज वितरण का लक्षांक था. इस बैंक ने अब तक 12177 खाताधारकों को 137.32 करोड़ का कर्ज वितरीत किया.
– वैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र को इस बार 185 करोड़ का कर्ज वितरण का लक्षांक था, अब तक 10752 खाताधारकों को 137.97 करोड़ का कजर्ओ वितरीत किया.
– जिला बैंक
जिला बैंक को 565 करोड़ का कर्ज वितरण का लक्ष था इस बैंक ने अब तक 51450 खातेधारकों कोक 550.07 कर्ज वितरीत किया.