अमरावती

खरीफ में बढ़ेगा सोयाबीन, कपास का पेरा

अच्छे दाम मिलने से किसान उत्साहित

अमरावती/दि.20-कीमत अधिक मिलने के कारण किसानों की इच्छा फिलहाल सोयाबीन व कपास की बुआई की ओर अधिक है व इसलिए इस बार क्षेत्र बढ़ने की संभावना है. इस बार बीजों की किल्लत नहीं होगी. फिलहाल शेष बचे में से किसानों ने खाद खरीदने से नया स्टॉक बुलाना सुविधाजनक होने की जानकारी कृषि विभाग ने दी.
जिले में खरीफ के लिए 7,28,112 हेक्टर क्षेत्रहै इसकी तुलना में गत वर्ष 6,77,689 क्षेत्र में बुआई हुई थी. इस बार पांच हजार हेक्टर में क्षेत्र वृद्धि होने बाबत कृषि विभाग का नियोजन है. लेकिन मृग नक्षत्र की बारिश समय पर होने पर नियोजन कुछ अंश से गड़बड़ाते दिखाई दे रहा है. इस बार समाधानकारक व जून, जुलाई महीने में भरपूर बारिश होने का अंदाज स्कायमेट व आयएमडी ने व्यक्त किया है.
इस बार बीबीएफ व पट्टापेर क्षेत्र बढ़ेगा. एसएसआर 35 प्रतिशत पर लाने के लिए किसानों ने बीज प्रक्रिया कर व बुआई क्षमता की जांच कर घर के ही बीजों को इस्तेमाल करने की सलाह कृषि विकास अधिकारी जी.बी. देशमुख ने किसानों को दी है.
* खरीफ के लिए 1,14,940 मे. टन खाद मंजूर
इस बार युरिया 29,930 मे.टन, डीएपी 23,12, एमओपी 7,410, कॉम्प्लेक्स 27,430 व एसएसएपी 27,050 मे. टन खाद मंजूर है. इसमें अचलपुर तहसील में 11,433 मे. टन, अमरावती 8,711, अंजनगांव 9,256, भातकुली 5,989, चांदुर रेल्वे 5,445, चांदूर बाजार 8,167, चिखलदरा 1,089, दर्यापुर 9,800, धामणगांव 7,078, धारणी 5,445, मोर्शी 101,889, नांदगांव 4,900, तिवसा 7,622 व वरुड तहसील में 13,067 मे. टन का समावेश है.
* बीजों की मांग
खरीफ के लिए कुल 1,30,496 क्विंटल बीज लगेंगे. इनमें महाबीज द्वारा 68,236 क्विंटल की आपूर्ति होगी. राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा 4,795 क्विंटल व निजी में से 57,517 क्विंटल बीज उपलब्ध होगा. बावजूद इसके संकरित ज्वारी 1,500 क्विंटर, तुअर 5,166 क्विंटल, मूंग 576 क्विंटल, उड़द 336 क्विंटल, सोयाबीन 1,13,750 क्विंटल व कपास के लिए 5,288 क्विंटल बीज लगेंगे.

Related Articles

Back to top button