* किसान लगाने लगे बैंकों में चक्कर
अमरावती/दि.3- आगामी खरीफ सीझन के लिए लक्ष्यांक तय होने से पहले ही बैंकोें ने कर्ज वितरण करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते अमरावती संभाग में अब तक 17 फीसद कर्ज वितरण हो गया है. जिसमें इस बार भी जिला मध्यवर्ती बैंक ही सबसे आगे है. जिनके जरिये 33 फीसद कर्ज वितरण हुआ है. वहीं समूचे संभाग में अब तक 1 लाख 3 हजार 294 किसानोें को 125 करोड 29 लाख रूपये का कर्ज वितरित किया गया है.
बता दें कि, अमरावती विभाग में आगामी खरीफ सीझन के लिए जिला मध्यवर्ती बैंक तथा राष्ट्रीय व ग्रामीण बैंकों के जरिये 7 हजार 20 करोड रूपये फसल कर्ज के तौर पर वितरित करने का प्राथमिक नियोजन किया गया है. जिसमें से जिला मध्यवर्ती बैंको के जरिये 2 हजार 513 करोड, राष्ट्रीयकृत बैंकों के जरिये 3 हजार 867 करोड तथा ग्रामीण बैंकों के जरिये 638 करोड रूपये के फसल कर्ज वितरित किये जाने है. ध्यान दिये जानेवाली बात है कि, विगत वर्ष के खरीफ सीझन में रिकॉर्ड तोड कर्ज वितरण किया गया था. जिसके लिए मुख्य तौर पर सरकार द्वारा दी गई कर्ज माफी सबसे बडी वजह रही. इस जरिये बैंकों की कर्ज वसुली हो जाने के चलते पुराने कर्जदार किसान नये कर्ज के लिए पात्र साबित हुए. वहीं पिछले सीझन में सोयाबीन व कपास की खरीफ फसलों को अच्छे दाम मिले. जिसके चलते इस सीझन में किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने का अनुमान लगाते हुए बैंकिंग समिती ने फसल कर्ज के लक्ष्यांक का प्राथमिक नियोजन किया है और बैंकिंग समिती व राजस्व प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किये गये लक्ष्यांक की तुलना में इस समय तक समूचे संभाग में 17 फीसद कर्ज वितरण किया जा चुका है. जिसके तहत संभाग के 1 लाख 35 हजार 294 किसानों को 125 करोड 29 लाख रूपयों का कर्ज वितरित किया जा चुका है. जिसमें से अमरावती जिले में 16, अकोला में 19, वाशिम में 30, बुलडाणा में 16 तथा यवतमाल जिले में 11 फीसद कर्ज वितरण हुआ है. यद्यपि इस समय खरीफ सीझन शुरू होने में करीब डेढ माह का समय शेष है, लेकिन आर्थिक जुगाड करने हेतु क्षेत्र के किसान अभी से कर्ज के लिए बैंकों के चक्कर काटने लग गये है.
* संभाग में कर्ज वितरण की स्थिति (आंकडे करोड में)
जिला लक्ष्यांक कर्ज वितरित प्रतिशत
अमरावती 1400 23.28 16.77
अकोला 1370 26.20 19.12
वाशिम 150 31.90 30.39
बुलडाणा 1400 23.03 16.46
यवतमाल 1800 20.66 11.48