अमरावती

खारकर व बोंडे लेआउट परिसर में गंदगी का साम्राज्य

नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा

अमरावती -/दि.17  खारकर व बोंडे लेआउट तथा एसटी नगर परिसर में जगह-जगह गंदगी के चलते परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो रहा है. यहां के नागरिकों का गंदगी के कारण जनजीवन व्यस्त हो चुका है. जिसमें पूर्व नगर सेविका वंदना हरणे से परिसर के नागरिकों ने गुहार लगाई. पूर्व नगर सेविका वंदना हरणे ने परिसर में पहुंचकर परिस्थिति का जायजा लिया और मनपा की खुली जगह के चारो ओर सुरक्षा दीवार व नाली की व्यवस्था किये जाने की मांग इस अवसर पर संजयसिंग येवतीकर, गोपालराव दुरणे, गजानन नांदूरकर, संगीता गुल्हाने, वंदना सहारकर, ज्योति मेटे व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button